-वक्ताओं ने कहा अग्निवीर योजना सेना के नौजवानों का अपमान ह
डुमरांव. विधानसभा के अंतर्गत पूर्व प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अग्निवीर योजना के खिलाफ पार्टी के निर्देश पर राजगढ़ चौक पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. प्रतिभा सिंह ने कहां कि अग्निवीर योजना सेना के नौजवानों का अपमान है. सब की कीमत लगाते लगाते आपने हमारे सैनिकों की भी कीमत लगा दी. जब एक सैनिक रिटायर होकर आता है, तो पूरा गांव उसका स्वागत करता है. क्योंकि वह मां भारती के लिए काम करता है. उनके लिए मेहनत करता है. जब एक हमारा सैनिक हमारा बेटा हमारा भाई शहीद होता है, तो पूरा गांव पूरा जिला रोता है. क्योंकि वह मां भारती के लिए शहीद होते हैं और आपने इतने आराम से हमारे सैनिकों की कीमत लगा दी. आपने सैनिक और सिक्योरिटी गार्ड में अंतर नहीं समझा, आपके लोग कहते हैं कि 4 साल के बाद जो सैनिक रिटायर होकर आएंगे. वह हमारे आफिस में यानी भाजपा के आफिस में सिक्योरिटी गार्ड का काम करेंगे. यह हमारे सैनिकों का, मां भारती की सेवा करने वाले कर्मवीरों का अपमान है और हमारी मांग है कि आप बिना विलंब किए. इस योजना को वापस ले. कुमार विजय ने कहां कि नौकरी और उसके साथ पेंशन नौकरी करने वाले के लिए न केवल जीवन की सुरक्षा होती हैं.

बल्कि रिटायरमेंट के बाद भी उसके जीने का आधार होता है. सैनिकों के लिए इस पर कुठाराघात कर मोदी जी ने भारत के नागरिकों के जीने के आधार को छूने का प्रयास किया है. आज बैंक की नौकरी खत्म हो रही है. एसएससी में बहाली न के बराबर है. रेलवे का भी वही हालत है, तो आखिर आज का भारत का नौजवान क्या करेगा. प्राइवेट कंपनियों के दरवाजे पर बैठकर उन की रखवाली करेगा ? मोदी जी ने न भविष्य भविष्य का सपना है, ना ही कोई कार्य योजना है. इस 4 वर्षीय नौकरी योजना को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

वक्ताओं में प्रकाश शर्मा युवा कांग्रेस, संतोष कुमार सिंह पूर्व मुखिया लाखनडिहरा, रंजन ओझा एएनएसयु युवा नेता, राजदेव सिंह सोवां, पुष्पा देवी टुड़ीगंज, अफजाल अंसारी, अजय ओझा, बालाजी यादव सोवां, डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह सोवां ने अपनी बातें बारी-बारी से रखी. मौके पर अभिषेक कुमार, तारा बाबू, अशोक कुमार, जितेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार, सुमित राज, जयराम पासवान, जगजीवन राम, भोला सिंह यादव, दीपक, प्रभात सिंह, देव शंकर सिंह, दिनेश राम, भिखारी राम, संतोष कुमार, अमन सिंह, शिवम राय, दयाशंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
