बक्सर : नगर के रामरेखाघाट स्थित रामेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आज रविवार को शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हो गया. शोभा यात्रा को लेकर सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी हजारों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर शामिल हुए शोभा यात्रा रामेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर बक्सर नगर में भ्रमण किया कार्यक्रम 2 जुलाई तक संचालित होगा इस दौरान रामेश्वर नाथ मंदिर में भक्ति का 24 घंटे रसधार बहेगा शोभा यात्रा रामेश्वर नाथ मंदिर से निकलकर बीपी रोड ठठेरी बाजार मेन रोड पुलिस चौकी होते हुए रामरेखा घाट स्थित गंगा घाट पर पहुंचा जहां जल भरी कार्यक्रम के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित बने यज्ञशाला में पहुंचे जहां कलश स्थापना की गई इसके साथ ही प्रतिदिन संध्या 3 बजे भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा. इसके पूर्व 2 बजे से संत सम्मेलन आचार्य पीठ पूजन का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं पूजन हवन के साथ प्रारंभ होगा. इस दौरान गुरूवार 30 जून को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं दिव्य झांकी का दर्शन तथा 2 जुलाई को श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाहोत्सव एवं दिव्य झांकी का दर्शन होगा. कथा का वाचन आचार्य श्रीकृष्णानंद जी शास्त्री पौराणिक जी महाराज जी के मुखारबिंद से होगा.