-जिला पदाधिकारी ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक
बक्सर : जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी ने निम्न निर्देश दिए। 27 जून 2022 को जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोविड-19 की प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज दिया जाएगा। 12 से 14 साल के बच्चों को प्रथम डोज और 15 से 18 साल के बच्चों को द्वितीय डोज स्कूल वाइज माइक्रोप्लान बनाते हुए वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया गया। सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दायित्व दिया गया कि बच्चों को वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिक से अधिक संख्या लाना सुनिश्चित करेंगे। 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को आंगनबाड़ी केंद्र पर बूस्टर डोज वैक्सीनेशन का निर्देश दिया गया। यदि एक पंचायत में एक से अधिक स्कूल हैं एवं प्राइवेट स्कूल भी हैं तो सभी स्कूलों से समन्वय स्थापित करते हुए वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। 12 से 14 साल के बच्चों के लिए द्वितीय डोज प्रखंडवार इस प्रकार से हैं। डुमरांव 3600, बक्सर 5000, ब्रह्मपुर 4000, नावानगर 3000, राजपुर 4600, चौसा 2100, चक्की 1000, केसठ 600, चौगाईं 1000, सिमरी 3100 एवं इटाढ़ी 3200 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बूस्टर डोज प्रखंडवार इस प्रकार से हैं। डुमराव 5000, बक्सर 10000, ब्रह्मपुर 5000, नावानगर 5000, राजपुर 5000, चौसा 1500, चक्की 1000, केसठ 2000, चौगाईं 2000, सिमरी 5000 एवं इटाढ़ी 3500 लक्ष्य निर्धारित किया गया है।