डुमरांव. जदयू एवं समता फुले परिषद की संयुक्त बैठक डुमरांव स्थानीय सभागार में किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष संतोष निराला और संचालन राजकुमार शर्मा ने किया. बैठक में जातीय गणना बिहार में कराने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार यात्रा निकालने पर चर्चा हुई. पार्टी ने तय किया कि शनिवार को समय 9 बजे सुबह में राज हाई स्कूल डुमरांव से होते हुए मेन रोड, गोला रोड शहीद गेट होते हुए राजगढ़ चौक पर आभार यात्रा संपन्न होगी. इस ऐतिहासिक फैसले के माध्यम से डुमरांव की जनता मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट करेंगी. पार्टी के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सक्रिय साथी समय उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे. बैठक में दिनेश सिंह, अशोक प्रजापति, परशुराम ततवा, सीताराम सिंह, विशोकाचंद, बिरेंद्र सिंह लाला, हरेंद्र सिंह, नथुनी खरवार, संजय सिंह, दिनानाथ ठाकुर, सिद्धेश्वर चौधरी, उत्तम तिवारी, संतोष चौधरी, कमलेश गुप्ता, अनिल केशरी, कमल चौरसिया, वीरेंद्र कुशवाहा, प्रीति पटेल, सिद्धनाथ यादव, सत्यानंद कुशवाहा, अमरेंद्र केवट, गोपाल प्रसाद गुप्ता, जंग बहादुर यादव, महेंद्र राम, नंद जी गांधी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.