-कर्मी का आभाव, लेखापाल व डाटा आपरेटर की 3 दिन की नियुक्ति अन्य पीएचसी पर
-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं है महिला चिकित्सक, महिला मरीज होती हैं परेशान
डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से फार्मासिस्ट नहीं रहने से दवा काउंटर पर दवा वितरण का कार्य एएनएम गायत्री कुमारी के द्वारा की जाती है. दुसरे एएनएम पुष्पा कुमारी के द्वारा टीकाकरण सहित संबंधित कार्य करती हैं. अधिक भीड़ होने से अकेले एनएम को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे यही लगता है कि स्वास्थ्य विभाग यह छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देता. जिससे भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. जिससे महिलाओं को अपने रोग बताने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ता है. इसके अलावे मूल्यांकन एवं अनुश्रवण डाटा आपरेटर उमेश कुमार की ड्यूटी 3 दिन चक्की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3 दिन डुमरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर है. जिससे कई कार्य प्रभावित हैं. यही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित लेखापाल मंजूषा कुमारी तीन दिन डुमरांव और तीन बक्सर सदर में ड्यूटी बजाना पड़ता है. जिससे इन कर्मियों को मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है. लेखापाल व डाटा ऑपरेटर को 3 दिन अपने पीएचसी और 3 दिन अन्य पीएससी का कार्यभार संभालने पर दोनों तरफ के काम प्रभावित होते हैं. बात चाहे जो भी हो सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जहां कर्मियों की कमी है, वही एएनएम के द्वारा दवा काउंटर पर दवा वितरण का कार्य किया जा रहा है. जिससे स्पष्ट है कि जिला में बैठे उच्च अधिकारी इसके प्रति लापरवाह बने पड़े हैं. पीएचसी प्रभारी चिकित्सक डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि कर्मियों का अभाव की सूचना उच्च अधिकारियों को हमेशा दी जाती है, मेल भी समय समय पर किया जाता है.