+2 उच्च विद्यालय सिमरी में प्रतिभा सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
प्रतिभा की चर्चा प्रत्येक क्षेत्र में होती है : उदय राय
डुमरांव। व्यक्ति की वास्तविक पहचान उसके अंदर छिपी प्रतिभा में निहित होती है। प्रतिभावान विद्यार्थी की चर्चा क्षेत्र से बाहर भी होती रहती है। आपके अंदर छिपी वास्तविक प्रतिभा को हमारी संस्था और पंख देने का प्रयास करेगी।
उक्त बातें बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में सत्यनारायण फाउंडेशन कोलकाता पश्चिम बंगाल के सचिव उदय राय ने प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में विद्यार्थी सम्मान प्रतिभा सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं।प्रत्येक वर्ष इस फेडरेशन के द्वारा मेधावी बच्चों को, मोमेंटो, प्रमाण पत्र, नगद राशि देने का प्रावधान है।
मैट्रिक में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्राप्त अंक, इंटर के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्राप्तांक वाले प्रथम विद्यार्थी को विगत वर्षों से यह संस्था सम्मान देती रही है। विद्यालय के विद्यार्थी विक्की कुमार, अनुप कुमार और बिट्टू कुमार को अलग-अलग संकायों में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्राप्तांक के लिए यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत उनके माल्यार्पण से हुई। माल्यार्पण के पश्चात संस्था के सदस्यों ने उनके सम्मान में एक वृक्ष लगाए, तत्पश्चात स्वागत गीत का आयोजन हुआ।मंच संचालन का कार्यभार शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने निभाया।
ओजस्वी, तेजस्वी और शानदार माहौल में पूरा पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा उपस्थित ग्रामीण विद्वान लोगों ने की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बादल भरे मोहल्ले कार्यक्रम को और शानदार बना दिया।
सिमरी के मुखिया प्रमोद पांडे, वाचस्पति राय, दयाशंकर राय, हरि नारायण राय, अटल बिहारी राय, उमाशंकर राय, विकास राय, सोनू, नौशाद अली अंसारी, सुनील राय आदि सैकड़ों आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के विकास में स्व. सत्यनारायण राय की महत्वपूर्ण शैक्षणिक भूमिका रही है जो हमेशा से शिक्षार्थी, शिक्षक, स्कूल और समाज के विकास में तत्पर रहे। ग्रामीण उन्हें महामना सिमरी के नाम से भी जानते हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार तिवारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय परिवार की तरफ से अवधेश राय, सीमा ओझा, मनीष कुमार, रामकुमार चौबे इत्यादि वक्ताओं ने अपनी बातें रखी।
कनक लता सिंह, तृप्ति, अनिल राय, राजेश कुमार, रौनक, नरेन्द्र कुमार, रिज़वान, बाला जी, संदीप, निरुपमा, प्रतिमा, अल्पना, दिनेश, अंजली, राजेंद्र, सोनल, बिनोद, विक्की रानी, सत्यम चौबे, पुनम, संजय तिवारी, सुभाष, दिनेश, राज कुमार, प्रतिमा, अल्पना राय इत्यादि प्रमुख लोग रहें।