17 अप्रैल को रामनवमी पर शहर में निकलेगा महावीरी झंडा जुलूस, जोर शोर से चल रहीं है तैयारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

महावीरी झंडा जुलूस को लेकर शहर भगवा झंडो से पटा, जगह-जगह लग रहें श्रीरामचंद्र के पोस्टर

डुमरांव. आगामी 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी पर शहर में भव्य जुलूस निकलेगा. इसको लेकर  महावीरी झंडा पूजा समिति ने तैयारी पूरी कर ली है. समिति के लोग दिन रात तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.

ऐतिहासिक झंडा जूलूस को लेकर पूरा नगर भगवा झंडों से पट गया है. महावीरी झंडा पूजा समिति और बजरंग दल द्वारा इस बार भव्य रूप से तैयारी चल रही है. महावीरी झंडा पूजा समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश के कोने-कोने से आकर्षक झांकी निकालने वाले कलाकारों का आगमन होगा.

इन झांकियों में गोवर्धन लीला, राधाकृष्ण नृत्य, शिव तांडव, कालरात्रि के द्वारा चंडमुंड वध, राम रावण युद्ध, भगवान श्री राम के द्वारा ताड़का यध, एवं श्रीराम दरबार सहित अन्य झांकियां निकाला जाएगा. इस बार वाराणसी, वृंदावन, लखनऊ और जनकपुर सहित देश के विभिन्न शहरों से कलाकारों को झांकी निकालने के लिए आमंत्रित किया गया है.

- Advertisement -

गोला रोड, चौक रोड, स्टेशन रोड, मुख्य व लिंक रोड के अलावे स्थानीन बाजार से लेकर दुकान तक भगवा झंडों से पट गए हैं. राजगोला रोड में सड़क के दोनों किनारे संचालित होने वाले फुटपाथी दुकानों में करीब एक दर्जन दुकानों पर भगवान श्रीराम व वीर हनुमान के झंडे बिक रहें हैं.

पूजन सामग्री की दुकानें भी सज गई है. गोला रोड को भगवा झंडो से पाट दिया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. बता दें कि स्थानीय शहर में पिछले पांच दशक से रामनवमी पर भव्य जुलूस निकलने के साथ ही लोगों के घरों में भी पूजा-अर्चना होने के साथ भगवा झंडे लगाए जाते हैं.

जुलूस के स्वागत को लेकर लोग अपने दरवाजे, छतों से फूलों की बारिश कर स्वागत करते है. स्थानीय लोगों द्वारा जुलूस में शामिल हुए लोगों के लिए जगह-जगह शरबत व पेयजल की व्यवस्था रहती है.  

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें