spot_img

14 फरवरी से शुरू होगा मैट्रिक परीक्षा, परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे परीक्षार्थी : एसडीओ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना और शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास के अधीन अनुमंडल मुख्यालय में मैट्रिक परीक्षा की तैयारी युद्ध स्तर पर रविवार को जारी रहीं. छुट्टी के दिन होने के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर तैनात एचएम और शिक्षक अपने-अपने दायित्व के अधीन कार्य करते देखे गए. वहीं केंद्राधीक्षक और प्रशासनिक पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास में पूरी परीक्षा कड़ाई के साथ संचालित हो रही है.

परीक्षा केंद्रों पर परिंदा भी पर ना फैला सके, इस स्तर पर गोपनीय रूप से पूरी तैयारी हो रही है. इस बीच शिक्षा विभाग के निर्देश परीक्षार्थियों को प्राप्त हुए हैं उन्हें स्पष्ट बताया गया है कि प्रवेश पत्र पर अंकित समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना है. विलंब से आने के कोई भी बहाने परीक्षा केंद्र पर स्वीकार नहीं होंगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति विभाग के द्वारा नहीं है, इस लिए अभिभावक और परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय के पूर्व पहुंचने की समुचित व्यवस्था रखें.

इस संबंध में शिक्षक डा. मनीष कुमार शशि, मीरा सिंह मीरा, डा. पम्मी राय, उषा मिश्रा, डा. अभय कुमार पांडेय से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी के लिए दिशा-निर्देश अंकित है, उस दिशा-निर्देश का पालन परीक्षार्थी निश्चित करें. विभाग का आदेश स्पष्ट है कि जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं मिलेगी.

इसलिए परीक्षार्थी चप्पल पहन कर आए और किसी तरह की कोई समस्या से बचें. रविवार को मैट्रिक परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों का आवागमन शुरू होने के साथ कमरें व पुराने व नये रिश्तेदारों के यहां परीक्षा देने के लिए पहुंच गए है, तो कई कमरे की तलाश करते दिखें. ऐसे परीक्षा 14 फरवरी से प्रारंभ होगा.

- Advertisement -

समय से पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी

एसडीओ कुमार पंकज ने परीक्षार्थियों से अपील किया कि परीक्षार्थी जाम की समस्या से बचते हुए समय के पूर्व परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश कर लें, अन्यथा उनका मुल्यवान एक वर्ष का समय बर्बाद भी हो सकता है. सभी केंद्रों पर केंन्द्राधीक्षक अलावे मजिस्टेट सहित पुलिस बल व मेडिकल टीम तैनात रहेगी.

अनुमंडल मुख्यालय में यह सब है परीक्षा केंद्र

प्लस टू राजहाई स्कूल 1089, प्लस टू महारानी उषारानी गल्र्स हाई स्कूल 583, प्लस टू सीपीएसएस हाई स्कूल 515, इंटर कालेज 430, डीके कालेज 859, संत जोसेफ गल्र्स हाई स्कूल 657, मध्य विद्यालय महाबीर चबुतरा 255, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल 331, हाई स्कूल चिलहरी 496, डीएवी स्कूल नंदन 422, सुमित्रा महिला कालेज 583, कैम्ब्रीज स्कूल 750 और संत जान सेकेण्डरी स्कूल में लगभग 508 परीक्षार्थी शामिल होगें. अनुमंडल मुख्यालय में मैटि13 परीक्षा कंेंद्रों पर 7349 छात्र-छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में बैठेगे. जिसमें 3067 छात्र और 4282 छात्राएं शामिल है.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें