10 अक्टूबर से बक्सर के किला मैदान में लगेगा खादी मेला

बक्सर : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बक्सर के किला मैदान में राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार 10 अक्टूबर 2023 से लगाया जाएगा जिसमें पूरे राज्य की 100 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाएं भाग लेंगी। खादी मेला 19 अक्टूबर तक चलेगा।
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खादी मेला में राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उद्यमी बाजार में बक्सर जिला के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों अपने द्वारा तैयार माल को प्रदर्शित एवं बिक्री करेंगे।