हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय हरैया में राखी प्रतियोगिता और पर्यावरण रक्षा संकल्प

आजमगढ़। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय हरैया, शिक्षा क्षेत्र पल्हनी में गुरुवार को एक विशेष आयोजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका रंजीता शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में राखी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
राखी प्रतियोगिता में छात्रों ने रंग-बिरंगी, आकर्षक व पारंपरिक राखियों का निर्माण कर देशभक्ति की भावना को साकार किया। बच्चों ने अपने हाथों से बनी राखियों में न सिर्फ सौंदर्य का समावेश किया बल्कि उनमें सामाजिक संदेश भी पिरोया। प्रतियोगिता के दौरान देशभक्ति गीतों और स्लोगनों की गूंज से विद्यालय परिसर देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रक्षाबंधन पर्व की महत्ता, भाई-बहन के रिश्ते की गरिमा तथा भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपराओं को जागरूकता के साथ प्रस्तुत करना रहा। इस पहल के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम, आपसी भाईचारा और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने पर विशेष बल दिया गया।
इसके साथ ही विद्यालय की इको क्लब टीम की सहभागिता से एक और अभिनव पहल की गई। विद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधों को छात्रों द्वारा राखी बांधी गई और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को यह संदेश देना था कि जैसे हम अपने प्रियजनों की रक्षा करते हैं, वैसे ही हमें प्रकृति और वृक्षों की भी सुरक्षा करनी चाहिए। पेड़ों को राखी बांधकर यह संकल्प लिया गया कि हम इनका संरक्षण करेंगे, इन्हें नुकसान नहीं पहुंचने देंगे और हरियाली को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।
शिक्षिका रंजीता शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” केवल एक झंडा फहराने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह देशभक्ति, संस्कृति और सामाजिक दायित्वों का संगम है। उन्होंने बच्चों को प्रकृति से जुड़ने, देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने और आपसी प्रेम व सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया।
सफलतापूर्वक संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने न सिर्फ रक्षाबंधन के पर्व को नए आयाम दिए बल्कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला में बच्चों के मन में देशप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी का बीजारोपण भी किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पूरा आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी ने इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से करने की आवश्यकता जताई।
