स्वास्थ विभाग एवं सहयोगी संस्थान PCI द्वारा बड़े पैमाने में कराया जा रहा फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन
बक्सर : फाइलेरिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले मे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चल रहा हैं. जिसके तहत विशेष रूप से 20 सितम्बर से बूथ लगाकर ओर घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाई गई हैं, अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्वास्थ समिति मिशन मोड पर काम कर रही है.
इस क्रम मे जिला स्वास्थ समिति द्वारा सभी प्रखंडों मे स्वास्थ कर्मियों को प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण किया गया था साथ ही सहयोगी संस्थान के द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. इस क्रम मे सिविल सर्जन बक्सर डॉ सुरेश चंद सिंहा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने और फाइलेरिया से निपटने के लिए सामूहिक पहल जरूरी है, इसके लिए स्वास्थ विभाग और सहयोगी संस्थानों द्वारा बुद्धिजीवियों और समाज मे अलग पहचान रखने वालो से संपर्क कर जागरूकता अभियान मे शामिल होने की अपील की गई हैं.
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग एमडीए अभियान का फायदा उठा सके. 7 से 13 चलेगा माप अप राउंड जिसके तहत जिले में 7 तारीख से माप अप राउंड चल रहा है. जिसमे की छूटे हुए घर/या बचे हुए लोगो को दवा खिलाई जा रही है. इसी के साथ साथ सहयोगी संस्थान पी सी आई के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर ( मोहम्मद शादाब आलम) एवम अन्य एसएमसी द्वारा बड़े स्तर पर लोगो को समझा कर एवम जागरुक करके दवा का सेवन कराया जा रहा है. डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास एवं के०के० मंडल महिला कॉलेज बक्सर में बच्चों को दवा का सेवन कराया गया.