बिहारशिक्षासीतामढ़ी

स्वागत सप्ताह के तीसरे दिन ‘गणित एक्सप्रेस’ का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाया गणित में उत्साह

टीएलएम के माध्यम से बच्चों को दी गई गतिविधि आधारित गणितीय जानकारी, प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों ने की सराहना

सीतामढ़ी। स्वागत सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को तीसरे दिन प्राथमिक विद्यालयों में ‘गणित एक्सप्रेस’ कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और रचनात्मकता के साथ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और गणितीय ज्ञान का प्रदर्शन किया।

बच्चों में दिखा विशेष उत्साह

प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी ने बताया कि “गणित एक्सप्रेस” का उद्देश्य बच्चों में गणित विषय के प्रति रुचि को जागृत करना और इसे बोझिल विषय के बजाय रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से बच्चों ने न केवल जोड़-घटाव, गुणा-भाग जैसी बुनियादी गणनाओं को दोहराया, बल्कि नए कौशल भी सीखे।

बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए पहेलियाँ सुलझाईं, टीएलएम (शैक्षणिक सामग्री) की सहायता से आकृतियाँ बनाईं, संख्याओं के खेल खेले और समूहों में कार्य करके अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और आनंद स्पष्ट झलक रहा था।

टीएलएम से हुआ गणित शिक्षण और अधिक प्रभावी

कार्यक्रम में शिक्षिका अंजू कुमारी ने बताया कि बच्चों को टीएलएम (Teaching Learning Material) के माध्यम से गणित विषय को सरल और बोधगम्य तरीके से सिखाया गया। रंगीन चार्ट, आकृतियाँ, ब्लॉक्स, पासा, गिनती की छड़ियों, घड़ी और संख्या कार्ड जैसे सामग्री का उपयोग कर बच्चों को संख्याओं, समय, माप और ज्यामिति के प्रारंभिक ज्ञान से परिचित कराया गया।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने इन सामग्रियों के माध्यम से न केवल देखना और सुनना सीखा, बल्कि छूकर और प्रयोग करके भी समझा। इससे उनमें विषय के प्रति रुचि बढ़ी और कठिन समझे जाने वाले गणित को खेल-खेल में सीखने की प्रेरणा मिली।

शिक्षकों का मिला सहयोग

कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के अन्य शिक्षकों का भी विशेष योगदान रहा। सभी ने मिलकर बच्चों की गतिविधियों का संचालन किया, उन्हें प्रेरित किया और व्यक्तिगत रूप से सहयोग प्रदान किया। गणित एक्सप्रेस के तहत प्रतियोगितात्मक और समूह आधारित गतिविधियाँ कराई गईं, जिससे बच्चों में टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हुई।

अभिभावकों और समुदाय का भी सराहनीय समर्थन

विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर कुछ अभिभावक और समुदाय के सदस्य भी विद्यालय पहुँचे और बच्चों की प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने स्कूल द्वारा शिक्षा को रुचिकर बनाने की इस पहल की सराहना की।

गणित एक्सप्रेस ने बच्चों में विषय के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाया और यह साबित किया कि शिक्षा को खेल और गतिविधियों के माध्यम से भी प्रभावी ढंग से दिया जा सकता है। प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी और शिक्षिका अंजू कुमारी के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक सीखने का अनोखा अनुभव बन गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *