स्वयं शक्ति ने शहीदों की याद में निकाला ऐतिहासिक 151 मीटर लम्बा तिरंगा यात्रा, 16 झांकी किया प्रस्तुत
डुमरांव नगर में गूंजा देशभक्ति का तराना, पग-पग पर बरसे फूल, बच्चो ने शहीद ए आज़म की झांकी सहित भारत माता एवं झांसी की रानी, अपना बिहार सहित 16 झांकी किया प्रस्तुत
डुमरांव. 16 अगस्त 1942 के अमर शहीदों की याद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। नौजवानों की सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति के तत्वावधान में 151 मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा राजगढ़ चौक से निकल मेन रोड होते हुए शहीद स्मारक तक गया। यात्रा में शिवांग विजय सिंह, मुख्यपार्षद सुनीता गुप्ता के अलावा स्थानीय हजारों लोग मौजूद थे। तिरंगा यात्रा पूरे शहर में लोगों के बीच बेहद आकर्षण का केंद्र बना रहा।
भारत माता की जय तथा वन्देमातरम के जयघोष के साथ चल रहे तिरंगा यात्रा में डुमरांव के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डुमरांव के इतिहास में चौथी बार निकले इस तिरंगा यात्रा में भाग लेकर लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। जो लोग जैसे मिल रहे थे वैसे ही कारवां में शामिल होते चले जा रहे थे।
नगर के राजगढ़ से शुरू हुए इस तिरंगा यात्रा मेन रोड, गोला रोड, स्टेशन रोड होते हुए टीचर्स ट्रेनिग स्कूल, नया थाना के रास्ते पुन: शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान नगर की सड़कें बड़े-छोटे तिरंगे झंडे से पटी रही। बच्चों से लेकर नौजवान और बुजुर्ग लोगों ने भी हाथ में तिरंगा लेकर इस यात्रा को सफल बनाया।
तिरंगा यात्रा के दौरान 16 झांकिया नगर के लोगो के लिए बना आकर्षण का केंद्र
इस साल ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा के दौरान डुमरांव के विभिन्न विधालयो के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई 16 प्रकार की झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी रही।
भारत माता और 16 अगस्त 1942 को डुमरांव थाने पर शहीद हुए चारों अमर शहीदों की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना था। वही देश को आजाद करने के लिए जवानी में ही हँसते -हँसते फासी पर चढ़ गए शहीद ए आज़म की सेना के साथ-साथ राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी एवं आपन ह बिहार की झांकी अत्यंत ही मनोहर दिखा, इस झांकी को देखकर युवाओं में जोश देखने को मिला । देश में आए दिन हो रही आतंकी घटनाएं तथा उस पर अपने बहादुर सैनिकों की सफल कार्यवाही को झांकी में दर्शाया गया था। जिसने भी देखा स्वयं शक्ति संस्था के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की।
खासकर नन्हे-मुन्ने बच्चे उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में अपनी भागीदारी निभाई। यात्रा के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे डुमरांव देशभक्ति की वहीं पुरानी धारा एक बार फिर से बह चली हो। वही इस तिरंगा यात्रा की अध्यक्षा भीम मिश्र ने किया। आयोजन को सफल बनाने में स्वयं शक्ति के संयोजक सुमित गुप्ता, अध्यक्ष विकास ठाकुर, और संगठन प्रमुख धीरज मिश्रा ने बताया कि यह डुमरांव का सौभाग्य है कि पूर्वजों की शहादत को नमन करने का मौका मिला। स्वयं शक्ति ने कहा कि अगले वर्ष से डुमरांव के शहीदों के सम्मान में संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1942 में जो मशाल अमर शहीदों ने जलाई थी, उसे बरकरार रखना हम सबका कर्तव्य है। इस आयोजन में स्वयं शक्ति के राजेश मिश्रा, रोबिन चौबे,अजित एजे,सर्वेश पांडे, ऋतुराज पांडे,अविनाश त्रिपाठी उर्फ बप्पी,पीयूष उपाध्याय,राजा तिवारी ,चंदन केसरी,अंकित केशरी, सुनील प्रजापति, भगवान जी वर्मा,गिट्टू तिवारी,चुन्नू पांडेय, मनीष मिश्र,अनिल यादव,अभिषेक जयसवाल,अमन जयसवाल, मिस्टर मनोज,सी के पांडेय,अभजित कुमार,आलोक तिवारी,रवि रंजन सिंह,बिट्टू चौधरी,धीरज शर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
इस आयोजन में स्वयं शक्ति के राजेश मिश्रा, रोबिन चौबे,अजित एजे, सर्वेश पांडे, ऋतुराज पांडे, अविनाश त्रिपाठी उर्फ बप्पी,दुर्गेश पांडेय,प्रतीक श्रीवास्तव, पवन मिश्र, प्रकाश कुमार, रोहित ठाकुर,अरविद तिवारी, पीयूष उपाध्याय,अंकित केशरी, सुनील प्रजापति,भगवान जी वर्मा,चुन्नू पांडेय,मनीष मिश्र,अभिषेक जयसवाल,बिट्टू चौधरी,अमन जयसवाल,राजा तिवारी, अनिल यादव, पपू राय,मिस्टर मनोज,सी के पांडेय,अभजित कुमार,आलोक तिवारी,रवि रंजन सिंह,वसंत मिश्र, सहित हजारों लोग मौजूद रहे।