spot_img

स्वतंत्रता दिवस व शहीद दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक, दोनों दिवस पर हुई चर्चा 

यह भी पढ़ें

डुमरांव. अनुमंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के संयुक्त अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस और शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. जिसमेें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई.

एसडीओ ने समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य को करें. उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह स्थल पर साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, टेंट आदि व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए.

नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार को खेल मैदान में झंडोतोलन वाले आस-पास जगह को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. एनसीसी के कैडेट झंडे को सलामी देगें. मार्च पास्ट में राज हाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज के एनसीसी कैडेट शामिल होंगे.

स्वतंत्रता दिवस के दिन कहा कहां समयानुसार झंडोत्तोलन पर चर्चा हुई. इस बार खुला जिप्सी में एसडीओ सलामी लेंगे. इसको लेकर चर्चा हुई. वहीं नगर परिषद क्षेत्र में 15 अगस्त के पहले एसडीओ ने पोल पर तिरंगा लाइट, सेल्फी प्वाइंट सहित शहर के बाहर प्रवेश द्वार को मरम्मत की बात ईओ से कहीं.

वहीं 16 अगस्त के दिन कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुआ. बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत शर्मा, इंस्पेक्टर एस के शर्मा, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, आइसीडीएस से महिला पर्यवेक्षिका प्रतिभा कुमारी, राजहाई स्कूल के एच एम अनुराग मिश्रा,

एनसीसी कैडेट के आफिसर संजय रंजन सिन्हा, अभ्यानंद प्रजापति, सुमित्रा महिला कालेज से श्रीकांत सिंह, नप के दुर्गेश सिंह, मोहन प्रसाद गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद सोनू राय, धीरेन्द्र निराला सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें