@ स्पेशल वर्क BY नालंदा पुलिस इन 2024
बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय) : चालू वर्ष 2024 मे लोकसभा चुनाव है। काफी गहमा-गहमी रहेगी। ऐसे में नालंदा पुलिस ने भी स्पेशल वर्क का मूड बनाया है। ब्लूप्रिंट भी तैयार है। नालंदा पुलिस अपने एक ब्लूप्रिंट की हेडिंग भी दे रखी है जिसे स्पेशल वर्क बाय नालंदा पुलिस इन 2024 का नाम दिया गया है।
हिंदी में इसके मायने 2024 में नालंदा पुलिस के द्वारा लक्षित कार्य। नए वर्ष 2024 के लिए नालंदा पुलिस अपने स्तर से क्राइम कंट्रोल से संबंधित सभी तरह की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा जारी अपनी हेडिंग ‘स्पेशल वर्क BY नालंदा पुलिस इन 2024’ को हिट बनाने की सोच को लेकर इसे एक महत्वपूर्ण मिशन से जोड़ा गया है।
इन मिशन के तहत पुलिस करेगी काम 1. सीसीटीएनएस: क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम इस नए आधुनिक सिस्टम के माध्यम से अब थाना स्तर पर सभी (फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट) एफआईआर ऑअंनलाइन ही करना है। स्टेशन डायरी ऑनलाइन करना। — कांड दैनिक एवं अंतिम प्रतिवेदन सीसीटीएनएस पोर्टल पर भरना है।
2. ट्रैफिक: जिले में ट्रैफिक कार्य के लिए कार्यरत बाल में वृद्धि की जाएगी।– ट्रैफिक पुलिस को स्पेशल संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा — ट्रैफिक नियमों के प्रति जनता को पुलिस जागरूक करेगी। 3.ईआरएसएस: इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के तहत डायल 112 को अधिक सशक्त किया गया है। 20 मिनट में शिकायत स्थल पर जाकर घटना की जांच की जाएगी।
कहते हैं पुलिस कप्तान अपराध नियंत्रण को लेकर सभी तरह के प्रयास सशक्त तरीके से किए जा रहे हैं संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिया गया है कि पारंपरिक गस्ती को प्राथमिकता दें। पुलिस अपने पूरे प्लानिंग के तहत कार्य में जुट गई है किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक, नालंदा अशोक मिश्रा