स्टेशन पर शौचालय व पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर स्टेशन प्रबंधन से मिलेगें समिति सदस्य
सीपीआई के वरिष्ठ कामरेड नेता स्व. सत्यनाराण प्रसाद के निधन पर शोकसभा आयोजित
डुमरांव. रविवार को रेल यात्री कल्याण समिति की बैठक रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मुन्ना यादव और संचालन शाखा प्रवक्ता भुअर सिद्दीकी ने की. बैठक शुरू करने के पहले सीपीआई वरिष्ठ कामरेड स्व.सत्यनारायण प्रसाद के निधन पर शाखा कार्यालय में समिति के सदस्यों द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया.
इसके बाद बैठक में आगामी माह का कार्यक्रम की समीक्षा के संबंध में तथा कार्यक्रम के रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने डुमरांव स्टेशन पर महिलाओं के शौच व पेयजल की व्यवस्था तथा वास के लिए लाइन पर जाने को लेकर दुख व्यक्त किया.
साथ ही इस समस्या के निदान हेतु रेलवे स्टेशन मास्टर से विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया गया. डुमरांव शाखा अध्यक्ष ने भी इस मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर जोर दिया. सचिव परशुराम प्रसाद तथा शंभू चौरसिया डुमरांव उत्तरी अध्यक्ष ने भी महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए उच्च अधिकारियों से मिल निदान करने की बात कहीं.
इस मासिक समीक्षात्मक बैठक में रेलयात्री समिति के अधिकारी पदाधिकारी तथा सदस्यों की उपस्थिति रही. बैठक में स्टेशन के छोटे विकास कार्यों की देखरेख व निगरानी रेल यात्री कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा. भीषण गर्मी को देखते हुए समिति ने पेयजल को सुचारू रूप से यात्रियों को मुहैया कराने के लिए समिति द्वारा प्रबंधक से विचार विमर्श किया जाएगा.
रेल यात्री कल्याण समिति स्टेशन पर टेªनों की ठहराव की मांग पूर्व से भी चली आ रही है, उससे भी जारी रखा जाए. मौके पर मुन्ना यादव, भुअर सिद्दकी, शंभू चौरसिया, परशुराम प्रसाद, हरे राम ठाकुर, अजय कुमार सिंह, रामबाबू कुशवाहा, अनिल कुमार, विनय कुमार सिंह, अमरनाथ केसरी, कोषाध्यक्ष अखिलेश केसरी सहित अन्य मौजूद रहें.