स्टेशन के विकास संबंधित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति ने की बैठक
डुमरांव. रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव की बैठक रेलवे स्टेशन स्थित महावीर मंदिर (पंच मंदिर) में की गई। जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिद्धार्थ ने किया। जबकि संचालन रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने किया। बैठक में आगामी 6 अगस्त को डुमरांव स्टेशन के विकास से संबंधित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं प्रमुख समस्याओं को भी चिन्हित किया गया।
इस दौरान रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यात्री सुविधाओं को दुरुस्त कराने एवं स्टेशन के गौरवशाली अधिकार को मूर्त रूप देने के लिए हम सभी का संघर्ष जारी रहेगा एवं आगामी दिनों में प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए भी शंखनाद किया जाएगा। इस दौरान उनके द्वारा काशी-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस के ठहराव के साथ पटना-कोटा एक्सप्रेस का डुमरांव स्टेशन पर नियमित ठहराव की भी बात कही गई ।
समिति के सदस्य युवा नेता दीपक यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र के पुनर्निर्माण की सोच को पुनर्स्थापित करते हुए अमृत भारत योजना के तहत डुमरांव स्टेशन को 17 करोड़ से अधिक राशि से विकसित किया जाएगा। चार प्लेटफार्म के निर्माण सहित समस्त मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल रखते हुए आज डुमरांव स्टेशन के गौरवशाली पहचान मिलने जा रही है। जिसके लिए समिति के वर्षों का संघर्ष रंग लेता नजर आ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान चुनमुन प्रसाद वर्मा, विमलेश पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, शक्ति राय, जितेंद्र दुबे, धनंजय पाण्डेय, पवन जायसवाल, विवेक कुमार पाण्डेय, शंकर कुमार, कमलेश कुमार सिंह, अभिषेक रंजन, नीरज सिंह, आलोक ठाकुर, जितेंद्र सिंह, शेर बहादुर सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान राजेश तिवारी, विनय कुमार, विकास कुमार पाठक, अनिल केशरी, वशिष्ठ मुनि यादव, गोल्डेन पांडेय, रविशंकर सिंह, संटू मित्रा, उपेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, कृपा शंकर दुबे, मुन्ना प्रसाद, शशि प्रसाद, विनोद कुमार यादव, उत्पल यादव, आकाश शर्मा, अविनाश कुमार, पवन बजाज, मनोरंजन शर्मा, विवेक दुबे, आलोक राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।