स्कूलों में बेंच-डेस्क के लिए 12.83 करोड़ स्वीकृत, अब जमीन पर बैठकर बच्चे नहीं करेंगे पढ़ाई

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

उपस्कर क्रय के लिए विभाग से राशि की स्वीकृति मिल गई है। राशि अभी उपलब्ध नहीं हुई है। राशि उपलब्ध होते ही राशि भेज दी जाएगी। वेंडरों को बेंच डेस्क की आपूर्ति के लिए कहा गया है। आपूर्ति होने के बाद भुगतान किया जाएगा – राजकुमार, डीइओ अररिया

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।अति पिछड़ा जिले के नाम से विख्यात अररिया के डेढ़ लाख से अधिक बच्चे जमीन पर बैठकर अब पढ़ाई नहीं करेंगे। वे सभी एक अप्रैल से बेंच डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे। इसके लिए विभाग से 12.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। इसमें प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। चिन्हित वेंडरों को बेंच डेस्क उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। स्कूल में बेंच डेस्क उपलब्ध होने के बाद एचएम के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा।

प्रारंभिक विद्यालयों में 11.90 करोड़ की स्वीकृति

जिले में 2061 प्रारंभिक विद्यालय हैं। इसमें अधिकांश विद्यालयों में बेंच डेस्क के अभाव है। बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं। खासकर कक्षा एक से पांच तक के अधिकांश बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। वर्ष 23-2024 में विभाग ने प्रारंभिक विद्यालयों में उपस्कर क्रय के लिए 11 करोड़ 90 लाख 90 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।

माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 92.10 करोड़ की स्वीकृति

जबकि माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में बॅच डेस्क क्रय के लिए 92 लाख दस हजार रुपये आवंटित किया गया है। ये राशि बहुत जल्द विभाग के माध्यम से एचएम के खाते में उपलब्ध कराई जाएगी।

- Advertisement -

डेढ़ लाख बच्चे जमीन पर बैठकर करते हैं पढ़ाई

पहले जिन विद्यालयों में बेंच डेस्क कमी है वहां वेंडरों के माध्यम उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वेंडरों को बेंच डेस्क उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। बेंच डेस्क उपलब्ध होने के बाद वेंडरों का भुगतान किया जाएगा।

कैसे करेंगे खरीदारी

विद्यालय के लिए 40 हजार बेंच डेस्क की आवश्यकता डीइओ राजकुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अभिश्रव से संबंधित सूची की मांग की गई थी। विद्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिले में 40 हजार बेंच डेस्क की अवाश्यकता है। प्रधानाध्यापकों को वित्तीय प्रशासनिक शक्तियां प्रदान की गई है।

बेंच डेस्क क्रय के लिए एचएम बाजार से तीन कोटेशन प्राप्त कर निर्धारित विशिष्टता के फर्नीचर का क्रय करेंगे। राशि का भुगतान आपूर्ति के तीन दिनों के भीतर कर दी जाएगी। उसके लिए आवश्यक है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर बेंच डेस्क की गुणवत्ता के संबंध में प्रधानाध्यापक संतुष्ठ हो लेंगे। इसकी सूचना डीपीओ को भी देंगे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें