स्कूली बच्चों ने रैली निकाल आम लोगों को एचआईवी के खतरों के प्रति किया जागरूक
सिविल सर्जन ने आईसीटीसी, पीपीटीसीटी सहित अन्य केंद्रों का किया निरीक्षण, दिऐ जरूरी निर्देश
अररिया । विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से प्राप्त दिशा- निर्देश के आलोक में जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई द्वारा खास तैयारियां की गयी थी।
विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से एचआईवी एड्स के खतरों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गयी। इस दौरान प्रचार सामग्री वितरित करते हुए लोगों को एचआईवी के संभावित खतरों के प्रति सचते करते हुए इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस के मौके पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी। इसमें प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। रैली को सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया।
जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकल कर शहर के चांदनी चौक के रास्ते काली मंदिर पहुंच कर खत्म हुई। इस दौरान आम लोगों के बीच जागरूकता संबंधी हैंडबिल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। रैली में शामिल स्कूली छात्र जागरूकता संबंधी नारे लगाते हुए हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती लिये चल रहे थे।
सिविल सर्जन ने किया आईसीटीसी का निरीक्षण
विश्व एड्स दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में संचालित आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, भीसीटीसी, लिंक एआरटी व रक्त केंद्र को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी,
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एड्स द्वारा बारी-बारी से सभी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही केंद्र के माध्यम से संचालित कार्यों के संबंध में जरूरी पड़ताल की गई। सिविल सर्जन ने संबंधित कर्मियों से जरूरी जानकारी हासिल करते हुए केंद्र के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की ।
स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को लगाया गया रेड रिबन
विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को डीपीएम एड्स सहित अन्य कर्मियों द्वारा रेड रिबन लगाया गया। वहीं जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई व आईसीटीसी कर्मियों द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित करते सदर अस्पताल के कर्मियों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डीआईओ डॉ मोईज,
प्रभारी डीपीएम राकेश कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, जिला पर्यवेक्षक शाहिद फरहान, एफएलडब्ल्यूएचएलएफपीपीटी मो रिजवान, जिला टीबी व एचआईवी कॉर्डिनेटर दामोदर शर्मा, जिला लेखा सहायक मुरलीधर साह, परामर्शी नदीम अहसन, सोनी कुमारी, प्रयोगशाला प्रावैधिकी रक्त केंद्र के बादल, मदन, नितेश, मो इस्माइल सहित अन्य सक्रिय दिखे।