सैकड़ों दीप जला दीपावली के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई गई जयंती

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर. लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैगेंज एवं गांधी विचार मंच बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में गांधी जयंती के संध्या काल में गांधी पार्क, कमलदह, स्टेशन रोड, बक्सर स्थित गांधी जी के प्रतिमा के आस-पास सैकड़ों दीप जला दीपावली के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. उक्त अवसर पर केक काटकर व मिठाई का वितरण किया गया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई.

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब बक्सर गैंगेज के अध्यक्ष लाइन विनय कुमार एवं संचालन गांधी विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डा. महेंद्र प्रसाद एवं अधिवक्ता गणेश बरनवाल ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्षता कर रहंे लायन विनय कुमार ने अपने संबोधन मे कहां कि गांधी जयंती कार्यक्रम क्लब 1992 से निरंतर विभिन्न स्थानो पर करते आ रहा है.

वही गांधी विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश संगम ने मूर्ति स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहां कि 1994 मे स्थापित गांधी विचार मंच के गार्जियन व अध्यक्ष बक्सर के गांधी नाम से प्रख्यात समाजसेवि स्व जंग बहादुर राजपुरिया के नेतृत्व मे हम लोगों ने एक लंबी लड़ाई के उपरांत तत्कालीन जिलाधिकारी अजय कुमार यादव द्वारा स्थान उपलब्ध कराया गया. तदुपरांत स्व. राजपुरिया जी अपने व्यक्गित दान के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा को स्थापित करने में सफल हुए हैं.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिनके सत्य व अहिंसा के मार्ग पर देश आजाद हुआ. गांधी जी सादगी, स्वच्छता, प्रेम के संदेशवाहक थे. वही अधिवक्ता गणेश बरनवाल ने अपने संबोधन में कहां कि बक्सर के अभी तत्कालीन जिला अधिकारी ने बक्सर के बीच रोड पर जो महापुरुष की मूर्तियां स्थापित है, उसका सौन्दर्यीकरण कराया. लेकिन महात्मा गांधी की मूर्ति जो किसी पथ पर व्यवधान नहीं पैदा किया और आज साइड में मूर्ति है. वह जीर्णोद्धार तक तरस गया. यह बक्सर का बदकिस्मित है.

- Advertisement -

वही डा. महेंद्र प्रसाद ने महात्मा गांधी के पद चिन्ह पर चलने का आह्वान किया. उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मण प्रसाद जायसवाल, बीएन वर्मा, लायन अतुल मल्होत्रा, महेश प्रसाद जायसवाल, सुधीर सर्राफ, ऋषि निर्मल, बुलबुल, आशीष गुप्ता, रवि वर्मा, मनीष मिश्रा, विराट मिश्रा, दिनेश जायसवाल, निर्मल सिंह आदि लोग उपस्थित रहंे.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें