सेविका-सहायिकाओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी, विधायक को सौंपा मांग पत्र
आंगनबाड़ी केंद्र पर अभी लटके रहेगें ताले, 2 नवंबर से जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन
डुमरांव. शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिकाओं का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहा. संघ की जिला महासचिव लीलावती देवी, प्रखंड अध्यक्ष इंदू देवी ने कहां कि गुरूवार को विधायक डा अजीत कुमार सिंह को पांच सूत्री मांग पर सौंपा गया. उन्होने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को अपने सरकार तक पहुंचाने के साथ मांग को पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूंगा.
उन्होने कहां कि इस मुद्दा को विधानसभा सत्र में मुख्य रूप उठाएंगे. वहीं शुक्रवार को जिला महासचिव व प्रखंड अध्यक्ष ने महिला पर्यवेक्षिका फिरोजा बानो, प्रखंड समन्वयक सुनीता कुमारी को मांग पत्र सौंपा. द्वय नेताओं ने बताया कि परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन का अंतिम दिन था, अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगाा. आगामी 2 नवंबर से 6 नवंबर तक जिला में धरना प्रदर्शन आयोजित होगा.
सेविकाओं ने कहां कि इस बार आश्वासन नहीं मांग पूरा होना चाहिए. तभी यह अनिश्चित कालीन हड़ताल समाप्त होगा. वहीं ब्रहमपुर में सेविका-सहायिकाओं ने जिला महासचिव के उपस्थित विधायक शंभूनाथ यादव को मांग पत्र सौंपा. मौके पर डुमरांव परियोजना में मीना देवी, रेणु कुंअर, समरावती, नीलम, सरिता, संजु, पुनीता, उर्मिला, ललिता, लक्ष्मी, ममतास राय, डौली, गीता, विद्यावती, शिप्रा, मुसर्रत जहां, तरन्नमुन खातुन, रम्भा, विमला चौबे, वर्षा सहित अन्य सेविका-सहायिकाएं उपस्थित रही