सुरक्षित शनिवार को विद्यालयों में सड़क दुर्घटना के बारे में बच्चों को दी गई जानकारी,
डुमरांव. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम बैगलेस सुरक्षित शनिवार को अपने साप्ताहिक समय सारणी के अनुसार अक्टूबर माह के चौथे शनिवार को सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी बच्चों को दिया गया. उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय के फोकल शिक्षक तबरेज आलम ने बच्चों को बताया कि सड़क पर हमेशा सावधानी पूर्वक चलना चाहिए. सड़क हमेशा जेबरा क्रॉसिंग से पार करना चाहिए और अपनी बाई ओर पटरी पर चलना चाहिए.
एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा ने बताया कि साइकिल या मोटरसाइकिल चलाते समय हमें कभी भी मोबाइल से बात नहीं करना चाहिए और ना ही सेल्फी लेना चाहिए. बच्चों को गतिविधि द्वारा शिक्षा सेवक रहमतुल्ला ने सावधानी बरतने की सलाह दी. वहीं नगर परिषद सहित प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को बताया गया कि बिहार में प्रति वर्ष 5 से 7 हजार मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं, कहां जाता है जब हम सड़क पर चल रहंे होते हैं, तो यह आपदा हमारे साथ साथ चलती है, थोड़ी सी असावधानी हमें दुर्घटनाग्रस्त कर सकती है.
सड़क सुरक्षा संबंधी कौन-कौन से नियम है तथा इस संदर्भ में कौन कौन सी सावधानीयां बरतें तथा क्या करें एवं क्या ना करें, सड़क पर चलते एंव सडक पार करते समय नियमों का पालन करना, साइकिल चलाते समय सड़क सुरक्षा संबंधी नियमो का पालन करना, दो दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाले हेलमेट का प्रयोग करें. किसी भी वाहन को चलाते समय सेल्फी ना लें.
थोड़ी सी सावधानी एंव धैर्य से नियमों का पालन कर सडक दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. कोरानसराय प्राथमिक विद्यालय में इस मौके पर प्रशिक्षु शिक्षिका नाजीश अंजुम व बाल संसद के छात्र-छात्राओं में रिशु, रौशन कुमार, सलोनी, लवली, कार्तिक कुमार उर्फ लक्कू, डिंपल, अमृता रेयांश मौर्य, अनुष्का सहित अन्य बच्चें उपस्थित रहें.