सुमित्रा महिला कॉलेज में आयोजित खेल महोत्सव सम्पन्न, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. सुमित्रा महिला कॉलेज में आयोजित खेल महोत्सव के समापन समारोह गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल के अलावे वीडियो संतोष कुमार, सिंह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ विनोद कुमार सिंह, कॉलेज प्राचार्य डॉ शोभा सिंह, शिक्षाविद् टीएन चौबे, जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही, एसआई जूही कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि के तौर पर उपस्थित उप विकास आयुक्त ने कहा कि बेटियां दो घरों को रोशन करती है, बेटी के बिना ना तो घर का आंगन मुस्कुरा सकता है और ना ही हमारा जीवन। बेटियों को पढ़ने दे आगे बढ़ने दे और उन्हें अपना भविष्य स्वयं चुनने दे।

अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति अध्यक्ष प्रोफेसर श्रीकांत सिंह, प्रो. चंद्रशेखर सिंह उर्फ मनोज सिंह ने बुके प्रदान कर किया। अनन्या ग्रुप की छात्राओं ने सरस्वती गान व गणेश वंदना की प्रस्तुति कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन ज्योति और अनन्या ने किया। सलोनी द्वारा प्रस्तुत रघुवर तेरी राह निहारे गीत पर उपस्थित लोगों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया। जबकि सुभद्रा ग्रुप की छात्राओं ने जाने सब संसार विशन आपन हो बिहार के गीत पर तालियों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा। अन्नपूर्णा द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम के गीत प्रस्तुति पर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। आगत अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर कैंब्रिज स्कूल के टीएन चौबे, भरत मिश्रा, कॉलेज प्राचार्य डॉ शोभा सिंह सहित अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर अजीत सिंह, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो. शैलेश कुमार, प्रो. कुमारी, प्रो. अर्चना कुमारी, प्रो. अमृता कुमारी, प्रो. मीरा कुमारी, प्रो. अनिता, प्रो. उमाशंकर, प्रो. प्रमोद सिंह, चीकू सिंह, अभय कुमार, राजेंद्र सिंह, पवन कुमार सिंह, सोनू राय, कमल चौरसिया सहित कालेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें