डुमरांवबक्सरबिहारशिक्षा

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित, अर्पित ठाकुर व विशेश्वर ठाकुर को मिला लैपटाप

डुमरांव. कैंब्रिज स्कूल के छात्रों ने हाल ही में अपने शानदार उपलब्धियों से एक बार फिर सफलता का परचम लहराया तथा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. इस कार्यक्रम में विद्यालय सभागार में उपस्थित सफल हुए छात्र-छात्राओं का भव्य स्वागत एवं सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मौजूद छात्रों एवं उनके अभिभावकों ने भरपूर लुत्फ उठाया.

अपने अभिवादन भाषण के दौरान विद्यालय चेयरमैन टीएन चौबे ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहां कि वे सभी अभिभावकों एवं छात्रों को स्कूल में उनके दृढ़ विश्वास के लिए धन्यवाद करते है. उन्होंने अपने शिक्षकों के अथक प्रयास को भी सराहा. उन्होंने कहां की हमारे शिक्षकों एवं बच्चों ने अपने इस अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से इस अद्भुत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया.

विद्यालय चेयरमैन ने बच्चों को सलाह देते हुए कहां की जीवन बहुत मूल्यवान है, मेहनत करें एवं समय का सदुपयोग करें. आगे सफलता का मंत्र बच्चों को देते हुए कहां की ’फिक्स द गोल एंड किक द बाल’. इसके साथ ही उन्होंने कहां कि स्कूल अपने बच्चों को 12वीं के लिए कोटा से भी बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराता है.

उन्होंने ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ने तथा अपने परिवार एवं स्कूल का नाम रौशन करने के साथ-साथ अपने माता-पिता एवं सांस्कृतिक मूल्यों में श्रद्धा एवं विश्वास रखने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

10 वीं एवं 12 वीं के टापर अर्पित कुमार ठाकुर (12वीं टापर) एवं विशेश्वर ठाकुर (10वीं) लैपटाप, मोमेंटो एवं मैडल, 95 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले लकी राज एवं उत्कर्ष कुमार इलेक्ट्रानिक टैब, मोमेंटो एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया.

वहीं 90 से 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों अनुज कुमार दुबे, उत्कर्ष मिश्रा, हर्षित, सुमित यादव, अंजलि सिंह, सृष्टी, पियूष, नीरज, प्रियांशु, शुभ वर्मा, भूमि चतुर्वेदी, कुमारी अवंतिका, खुशी, दिव्या सिंह, शिवांश वर्मा, प्राची, शशांक ठाकुर, खुशबु को स्मार्ट वाच, मोमेंटो एवं मैडल आदि देकर सम्मानित किया गया.

मैथेमेटिक्स एवं संस्कृत में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लकी राज, पियुष कुमार को पेन ड्राइव, स्मार्टवाच, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. मैथेमेटिक्स एवं संस्कृत में 100% अंक प्राप्त करने वाले लकी राज, पियूष कुमार को पेन ड्राइव, स्मार्टवाच, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव प्रधान ने कहां कि छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए अथक प्रयासों के फलस्वरूप ही ऐसा शानदार परीक्षा परिणाम संभव हो पाया है.

इसके साथ ही उन्होंने अपने शिक्षकों को भी उनके कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद दिया. इस सफल कार्यक्रम का मंच का संचालन रोबिन राय ने किया. मौके पर शर्मीला लेपचा, प्रबीन राय, आनंद कुमार पांडेय, बीना सिंह, भारत सिंह, अंशु निशांत तिवारी, अमरनाथ प्रसाद, मीरा, एनके पांडेय, सरोज त्रिगुण, कमलेश ओझा, दुर्गेश मोहन पांडेय, अजय ओझा, सीताराम उपाध्याय, रुपेश मोहन पांडेय, शोभनाथ तिवारी, उमाकांत चौबे, सोनी, रिशिका, सलोनी, प्रियांजलि, सुप्रिया, एंजेला तमांग आदि अन्य शिक्षक मौजूद रहंे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *