सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ बैठक में दिया केंद्र पर बच्चों को बढ़ाने का निर्देश
डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में गुरूवार को सीडीपीओ नीरू बाला की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित हुई. जिसमें महिला पर्यवेक्षिका रीता कुमारी, फिरोजा बानो, उषा कुमारी उपस्थित रहीं.
सीडीपीओ ने बैठक में उपस्थित सेविकाओं को पोषण ट्रैकर पर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया. उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की संख्या बढ़ाने को लेकर कई बिंदुओं पर सेविकाओं से बात की. सेविकाओं द्वारा बैठक में सीडीपीओ से बढ़ते ठंड को देखते हुए समय बढाने की बात कहीं.
इस सीडीपीओ ने कहां कि समय में बदलाव आईसीडीएस निदेशालय से होता है. जैसे समय में बदलाव होगा, सूचना दे दी जाएंगी. सीडीपीओ ने सेविकाओं से समय से केंद्र खोलने व बंद करने के अलावे बच्चों को पोषाहार, दूध सहित मिलने वाली सुविधाओं मुहैया कराएंगी. किसी तरह की शिकायत मिलने पर नियमानुसार कारवाई होगी. बैठक में प्रखंड सहित नगर परिषद क्षेत्र की सेविकाएं उपस्थित रहीं.