सिमरी : श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को ले सिमरी में निकला भव्य कलशयात्रा

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर । सिमरी प्रखंड के स्थानीय गाँव में परम् पूज्य श्री गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसके बाद भव्य जलयात्रा के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत हो गई। बता दें कि शोभायात्रा में जिले के सुदूर इलाको से आये हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

वही महायज्ञ के लिए शोभायात्रा निकालने से पहले जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के द्वारा यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन कर कलशयात्रा प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। उसके पश्चात यज्ञ के आचार्यों द्वारा मुख्य कलश की पूजा की गई। इसके बाद यज्ञ स्थल से श्रद्धालु पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए फुलिमिशिर डेरा स्थित हनुमान गंगा घाट से पवित्र जल लेकर वापस यज्ञमंडप पहुँचे।

जलभरी में शामिल भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के सर पर लाल रंग की चुनरी लपेटे कलश काफी आकर्षक लग रहा था। आगे-आगे फुलों से सजे वाहन पर सवार यज्ञाधीश गंगापुत्र जी महाराज व उनके साथ राष्ट्रीय धार्मिक प्रवचनकर्ता श्री देवकीनंदन भारद्वाज जी महाराज के अलावे पीछे पीछे घोड़े-ऊँट व हजारों की तादाद में श्रद्धालु चल रहे थे। इस दौरान जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था।

यह महायज्ञ आगामी 7 नवम्बर तक चलेगा। वही इस बीच प्रतिदिन सुबह- शाम सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन जी महाराज एवं गंगापुत्र जी महाराज के द्वारा भक्तों को श्रीराम कथा व श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक दिन दोपहर व रात्रि में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रामलीला- रासलीला का मंचन किया जाएगा। इसके बाद 7 नवम्बर को पूर्णाहुति के दिन हवन पूजन के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन कर महायज्ञ का समापन किया जाएगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें