सिद्धार्थ के प्रयास शिक्षा में पारदर्शिता, अनुशासन और सु शासन लाना : डा निशांत कुमार
डुमरांव. लोक प्रशासन संस्थान से जुड़े और युवा शिक्षाविद सह जिला में शिक्षा के प्रसार हेतु अग्रसर रहने वाले डा निशांत कुमार ने डीके कालेज के समीप आदर्श नगर स्थित आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित किया.
जिसमें उन्होंने बताया की बिहार के शिक्षा विभाग में अनियमितता रोकने और पारदर्शिता कायम रखने हेतु बेहद संतुलित और सार्थक कदम उठाया जा रहा है. डा. कुमार ने कहां कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधारात्मक उपाय आदि का श्रेय वर्तमान अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ को जाता है.
उनके बिहार शिक्षा की जिम्मेदारी मिलने के बाद सिविल सोसाइटी, बच्चे और कर्मी सबके लिए सकारात्मक सह न्यायोचित कदम उठाए जा रहे है. विद्यालयों को विधा का मंदिर बनाने में वर्तमान अपर मुख्य सचिव ने अच्छे और सरल रुख अपनाए है. शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यालय से अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किया गया है.
इस नंबर पे शिक्षकों, विद्यालयों के इंफ्रा स्ट्रेक्चर आदि के बारे में किसी भी समस्या अथवा शिकायत को बता सकते है. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से शिक्षा विभाग पारदर्शी, सुशासन का केंद्र बनेगा.
डा. कुमार ने कहां की पेशे से आईएएस और मस्तिष्क से अन्वेषण कारी अभियंता डा. सिद्धार्थ के आना पूरे विभाग के साथ-साथ शैक्षणिक व्यवस्था अपने लक्ष्य के पथ पे त्वरित गति से अनवरत आगे बढ़ते रहेगा. डा. कुमार ने वर्तमान अपर मुख्य सचिव को साधुवाद देते हुए शुभकामना भी दिया.