सावन के अंतिम सोमवार को जयकारे के साथ जल लेने कांवरिया रवाना
दावथ (रोहतास). सावन माह में शिवालयों में हर रोज दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जैसे-जैसे सावन समाप्ति की ओर बढ़ रहा है श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिरों में बढ़ती जा रही है। सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए हर-हर महादेव की जयकारों के साथ बभनौल गांव से सैकड़ो कांवरिया जल लेने के लिए बक्सर रवाना हो गए।
इस बात की जानकारी देते हुए बभनोल के पूर्व पैक्स अध्यक्ष विक्की चौबे ने बताया कि हर साल जे पी के इंटर कॉलेज के सौजन्य से अंतिम सोमवारी के दिन दो-तीन बस रवाना किया जाता है। जिसमें सैकड़ो कांवरिया जल लेने के लिए बक्सर जाते हैं । और शिव मंदिर में चढ़ाते हैं। मौके पर कामेश्वर चौधरी गुप्तेश्वर चौधरी गुड्डू चौबे शिव शंकर दुबे सहित कई लोग उपस्थित थे।