सामाजिक व शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित होगी भारती पत्रिका : ख्यालीराम
विद्या भारती दक्षिण बिहार की त्रैमासिक ई पत्रिका भारती का हुआ विमोचन
बक्सर. विद्या भारती दक्षिण बिहार की त्रैमासिक ई पत्रिका भारती के विमोचन को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई.वही मुख्य अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम एवं भारती शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप त्रैमासिक ई पत्रिका भारती का ऑनलाइन विमोचन किया.
ई पत्रिका विमोचन के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि यह पत्रिका मूल रूप से दक्षिण बिहार में विद्या भारती के तहत संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों में होने वाली विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों पर आधारित है. इसके लिए उन्होंने दक्षिण बिहार में चलने वाले सभी शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यो, आचार्यों एवं प्रचार विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संकलन करने को लेकर अपील की.
उन्होंने कहा कि यह पत्रिका श्रेष्ठा प्राप्त करेगी. तथा समाजोपयोगी एवं छात्रोपयोगी बनेगी . कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए प्रदेश सचिव ने कहा कि साहित्य और संस्कृति हमारी पहचान है और इसका सम्मान करना चाहिए. यह पत्रिका साहित्य और संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में संपन्न विभिन्न कार्यक्रमों को संग्रहित कर संकलन किया गया है.
उन्होंने इस पत्रिका को जन जन तक पहुंचने को लेकर अपील की. बैठक का संचालन प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने की. आभार ज्ञापन पत्रिका के संपादक उमाशंकर पोद्दार ने की. इस बैठक में संपादक मंडल की टीम, दक्षिण बिहार के पूर्णकालिक कार्यकर्ता, विभिन्न शिशु मंदिरों व विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य एवं प्रचार विभाग से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे.a