मधेपुराशिक्षा

साक्षरता जागरूकता गीत से ग्रामीणों को किया गया प्रेरित, प्राथमिक विद्यालय उपनिवेश मुरलीगंज में गूंजा शिक्षा का संदेश

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उपनिवेश में एक विशेष साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की गाइड कैप्टन पूजा कुमारी द्वारा प्रस्तुत साक्षरता गीत ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।

“मैयो मूर्खों, बापो मूर्खों, मूर्खों कुल परिवार…” जैसे प्रभावशाली शब्दों से सजे इस गीत ने गांववासियों को अनपढ़ रहने की हानि और शिक्षा की महत्ता को रेखांकित किया। गीत के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि निरक्षरता न केवल व्यक्तिगत विकास में बाधा है, बल्कि सामाजिक प्रगति में भी रुकावट बनती है।

कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि जब कोई सभा होती है और दस्तावेज़ों पर अंगूठा लगाना पड़ता है, तो वह निरक्षरता का सबसे बड़ा प्रमाण बनता है। इसलिए “मन में राखिह सर्व शिक्षा अभियान” जैसी पंक्तियों के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, स्थानीय अभिभावक एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने इस प्रयास की सराहना की और शिक्षा को जीवन का अनिवार्य अंग बनाने का संकल्प लिया।

पूजा कुमारी के नेतृत्व में बच्चों ने भी नाटक और गीत के माध्यम से संदेश दिया कि शिक्षा सबका अधिकार है और हर गांव-हर घर तक इसकी पहुंच होनी चाहिए।

यह कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान के उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *