सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भाजपा ने मनाया
बक्सर. भारतीय जनता पार्टी जिला बक्सर द्वारा कोईपुरवा स्थिति मैरैज हॉल में सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई. सभा की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, संचालन जिला महामंत्री निर्भय राय तथा सभा की संयोजक जिला उपाध्यक्ष मीना सिंह कुशवाहा ने की.
सभा में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहां कि भारत के राजनीतिक एकीकरण के लिए स्वर्गीय बल्लभभाई पटेल के योगदान को फिर अस्थाई बनाए रखने के लिए उनके जन्मदिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका आरंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सन 2014 में किया.
सरदार बल्लभभाई पटेल का पूरा नाम वल्लभ भाई झावेर पटेल था, जो ’सरदार’ के नाम से भी लोकप्रिय थे. वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया, वह एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता भी थे.
सभा में उपस्थित बक्सर लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहां कि सरदार बल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया.
उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और सन 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में 15 अगस्त 1947 से 15 दिसंबर 1950 तक भी कार्य किया. सभा में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष मीना सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहां कि सरदार बल्लभभाई पटेल ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए भारत के लोगों को एकजुट करने के लिए कड़ी मेहनत की.
लोग उन्हें लोगों को एक साथ लाने और उन्हें एक लक्ष्य की ओर ले जाने के लिए जानते थे. उनके नेतृत्व के गुणों की सराहना सभी ने की थी. इसलिए देश के निर्माण में अहम योगदान के लिए हम भारतीय जनता पार्टी परिवार मंगलवार को उनके जन्मदिन पर ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य कर रहे हैं.
सभा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, संत कुमार सिंह, पुनम रबिदास, इंदु देवी, तेजप्रताप सिंह उर्फ छोटे, सुनील कुमार, विकास कायस्थ आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहंे.