कस्बापूर्णियाबिहार

सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने बनाया बच्चों का वाट्सएप ग्रुप, आवागमन से लेकर होमवर्क पर रहेगी नजर

कस्बा, पूर्णिया। प्राथमिक विद्यालय जनक बाग कुल्लाखास कस्बा, पूर्णिया की शिक्षिका पूजा बोस ने शनिवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया। इस व्हाट्सएप ग्रुप को तैयार करने का मेरा मकसद था, मैं अपनी कक्षा के सभी बच्चों की जानकारी अपने पास रख सकूं।

ग्रुप के माध्यम से मैं बच्चों के पेरेंट्स से बच्चों के बारे में सभी बातें साझा कर सकूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि बच्चें या बच्चियां जब अपने घर से विद्यालय के लिए निकले, तो बच्चों के पेरेंट्स मुझे एक संकेत दें कि बच्चे घर से निकल गए हैं और जब बच्चें विद्यालय पहुंचे तो, मैं उन्हें यह संकेत दे सकूं की बच्चे विद्यालय पहुंच चुके हैं।

यदि कोई बच्चा विद्यालय के लिए निकला हो ओर विद्यालय ना पहुंचा हो तो हम उस बच्चें की जानकारी उसके पेरेंट्स को दे सकें। जल्द से जल्द बच्चें का पता लगाए की बच्चा कहां हैं। क्योंकि आए दिन कुछ ना कुछ घटनाएं होती हैं। खास तौर पर हमें अपने विद्यालय की बच्चियों के लिए ये जरूर करना चाहिए।

इसके साथ-साथ मेरा व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का एक ओर मकसद था कि कक्षा में हो रही पढ़ाई और दिए गए बच्चों का गृह कार्य मैं ग्रुप में साझा कर सकूं। नित दिन बच्चों की डायरी में होमवर्क नोट करके ग्रुप में भेज सकूं। ताकि पेरेंट्स बच्चों को गृह कार्य करने में उनकी मदद कर सके। 60 प्रतिशत ऐसे पेरेंट्स है, जो निरक्षर हैं।

लेकिन कुछ पेरेंट्स पढ़े लिखे हैं, जो कि डायरी में दिए गए गृह कार्य को देखकर बच्चें को पढ़ाने में उनकी मदद करें। मैं इस व्हाट्सएप ग्रुप से ऑडियो के माध्यम से भी गृह कार्य साझा करूंगी, ताकि जो पेरेंट्स पढ ना पाए तो वह सुनकर के भी बच्चों को पढ़ाने में उनकी मदद करें।

क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि बच्चें घर तो जाते हैं, मगर डायरी में मिला गृह कार्य पेरेंट्स नहीं देखते हैं। अब बच्चें और पेरेंट्स को ऐसा लगेगा कि आज हमारी मैंम ने व्हाट्सएप ग्रुप में गृहकार्य भेजा है, जो हमें करके जाना हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *