समर्पण से शक्ति तक पांच साल बेमिसाल
बक्सर. बिहार के शिक्षा विभाग में शिक्षकों ने स्वप्रेरणा से एक ऐसी गतिविधि से जुड़ते गए जहां से शिक्षकों के खुद की जो बहुमुखी विकास के साथ-साथ शिक्षार्थी, समाज, स्कूल, संगठन, अभिभावक के विकास की नई सोच थी।
जी हां मैं डॉक्टर मनीष कुमार शशि जिला बक्सर से टीचर्स आफ बिहार दी चेंज मेकर अर्थात टीओबी ToB की स्थापना से संबंधित परिचर्चा कर रहा हूं निश्चित रूप से 2019 में स्थापित यह ऑनलाइन शिक्षक स्वप्रेरित समूह ने बिहार के शिक्षा व्यवस्था में एक युगांतरकारी परिवर्तन लाने में अहम पहल की है.
इससे जुड़े शिक्षक बिना किसी स्वार्थ के अपने अपने कार्यों को दक्षता पूर्वक करते हुए शिक्षक समाज के विकास पर अनवरत कार्य करते देखे जाते हैं ,संस्था की अग्रणी शिवाजी, शिवेंद्र प्रसाद, केशव प्रसाद, मृत्युंजय ठाकुर, पुष्पा प्रसाद,मनीष कुमार शशि, कुमारी गुड्डी, मेरी अडलीन, मीनाक्षी कुमारी, अनुपमा प्रियदर्शी, खुश्बू कुमारी, रंजेश सिंह, सत्या नारायण साह, शिवेंद्र प्रकाश सुमन, धीरज कुमार,
मधु प्रिया, इत्यादि के साथ-साथ सैकड़ो शिक्षक अपनी भूमिका का अक्षर: पालन करते हुए शिक्षार्थी विकास से जुड़ी पहल को अमलीजामा प्रतिदिन बनाते रहते हैं ,यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बिहार में अपनी स्थापना के पांचवी वर्षगांठ बना रहा है, वास्तव में यह वर्षगांठ से अधिक शैक्षणिक गुणवत्ता विकास का कल बीते 5 वर्ष का रहा है,
ऐसे संस्थान की स्थापना से बिहार ने एक अलग पहचान ऑनलाइन दुनिया में भी स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है ,ऐसी सोच को दिल से सलाम। टीओबी संस्था को बक्सर से आगे बढ़ाने में अनीता यादव, डॉ मनीष कुमार शशि, डॉ सुरेंद्र सिंह, विकास कुमार, प्रमोद, धनंजय मिश्रा, जूली जायसवाल, प्रगति जायसवाल, आरती जयसवाल, विशाल जायसवाल, मधु, उर्मिला, दीक्षा,ममता, ऋतुराज, नीलम, पम्मी राय, सारिका चौधरी, करुणा दत्ता, शमा परवीन, प्रियंका राय, अमानुल्लाह इत्यादि प्रमुख शिक्षक हैं।