सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा निकली गई स्वच्छता के प्रति जन जागरण अभियान रैली
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
डुमरांव. सभापति मिश्रा इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशन में छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रम श्रृंखलाओं का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम राष्ट्रपिता एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल्यचित्रों पर माल्यार्पण उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालेज प्रेसिडेंट चंदन कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपिता द्वारा दिए गए जीवन मूल्य के सूत्रों पर चलने का संकल्प दिलवाया.
मंच संचालन बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र नेहा कुमारी द्वारा किया गया. इसके पश्चात कालेज प्रेसिडेंट ने हरी झंडी दिखा स्वच्छता के प्रति जन जागरण अभियान रैली को रवाना किया. रैली महाराज कोठी रोड, विष्णु मंदिर, डुमरांव प्रखंड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची. छात्र-छात्राओं द्वारा डुमरांव प्रखंड एवं रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया.
कार्यक्रम में डा. एसडी मिश्रा, डा. एसके दुबे, पवेंद्र सिंह, धीरज तिवारी, पीएन श्रीवास्तव, पीयूष त्रिपाठी, वंदना मिश्रा, प्रतिभा, श्वेता, अनमोल, कमलनयन , सैम्म्स अंसारी, सुमन, निक्की, अभिषेक, माया, अंकिता, चन्द्रावती, राजेश, मनुर अंसारी, विशाल, श्रेया ओझा, रजनी, श्वेता, मनीषा दुबे, इरशाद, मो. रिजवान, विक्की कुमारी, रघुवीर आदि उपस्थित थे.