डुमरांवबक्सरबिहार

सफाखाना रोड में जर्जर सड़क पर जल जमाव से स्थानीय व आवागमन करने वाले परेशान

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सफाखाना रोड जल जमाव स्थानीय व आवागमन करने वालों के लिए सरदर्द बना हुआ है. प्रतिदिन कोई न, कोई बाइक चालक या साइकिल सवार गिर कर जख्मी होते हैं. जल जमाव का मुख्य स्थानीय लोगों ने नाली के पानी का निकास नहीं होने से जर्जर सड़क पर जल जमाव हो गया है. इस रोड में अधिक संख्या में कोचिंग संस्थान है, जिसमें अहले सुबह से दोपहर तक छात्र-छात्राओं का आवागमन रहता है.

इसके अलावा कुशलपुर, नेनुआ, नावाडीह, बनकट, सुरौंधा सहित दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन दुपहिया वाहन सहित आटों से होता है. जल जमाव से गुजरने के दौरान आटों, बाइक, साइकिल सवार सहित पैदल चलने वाले संभल कर आवागमन करते हैं. क्योंकि जर्जर सड़क पर जल जमाव व नाली मौजूद हैं, जिससे आवागमन करने के दौरान बाइक व साइकिल सवार गिर जख्मी हो जाते हैं.

इस लेन के दर्जनों महिला-पुरूष टहलने के लिए सुरौंधा रोड जल जमाव से होकर गुजरते हैं. अधिक दिनों से जल जमाव होने से दुर्गंध दे रहा है, जिसमें आस-पास व पैदल आवागमन करने वाले को परेशानी होती है. बता दें कि सड़क के दोनों तरफ अलग-अलग वार्ड है. जल जमाव के समीप घर वालों का कहना है कि जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद उदासीन बना हुआ है.

हालांकि जल जमाव से निजात को लेकर नप प्रयास जरूर किया था. लेकिन स्थायी निदान नहीं होने से पुनः सड़क पर जल जमाव हो गया. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि प्रतिदिन बाइक व साइकिल सवार गिर जख्मी हो रहें हैं. मुहल्ले वालों ने नगर परिषद प्रशासन व चेयरमैन, उपचेयरमैन से जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की. उन्होंने कहा हमारी बात नहीं सुनने पर आंदोलन करने को विवश होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *