
डुमराँव। डीएवी पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा संस्कृति सिंह ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2025 में 97.8% समग्र अंक प्राप्त कर क्षेत्र में गौरव का नया अध्याय जोड़ा है। खास बात यह रही कि उन्होंने अंग्रेजी विषय में पूर्ण 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता ने न सिर्फ विद्यालय को गौरवान्वित किया, बल्कि पूरे डुमराँव क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ा दी है।
संस्कृति की इस उपलब्धि पर उनके पिता श्री अखिलेश्वर सिंह और माता श्रीमती अर्चना सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफलता संस्कृति की कठिन मेहनत, लगन और उसके शिक्षकों के मार्गदर्शन का प्रतिफल है। उसने हमेशा पढ़ाई को गंभीरता से लिया और चुनौतियों से कभी पीछे नहीं हटी।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सी०के० पाठक ने भी संस्कृति सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, “संस्कृति शुरू से ही एक मेहनती, अनुशासित और जिज्ञासु छात्रा रही है। अंग्रेजी में 100 में 100 अंक प्राप्त करना उसकी भाषा की गहरी समझ और रचनात्मक सोच को दर्शाता है। यह सफलता न केवल संस्कृति की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।”
संस्कृति सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा, “मैं अपने माता-पिता और शिक्षकों की आभारी हूँ, जिन्होंने हर कठिन समय में मेरा मनोबल बनाए रखा। उनकी प्रेरणा ने मुझे आगे बढ़ने की शक्ति दी।” उन्होंने आगे कहा, “सफलता के लिए अनुशासन, निरंतर अभ्यास और स्व-विश्वास सबसे जरूरी तत्व हैं। जीवन में कभी हार न मानें, यही मेरी सीख है।”
संस्कृति की यह सफलता क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। डी०ए०वी पब्लिक स्कूल, डुमराँव के शिक्षकों और प्रबंधन ने उन्हें और उनके परिवार को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि यह उनकी उज्ज्वल भविष्य यात्रा का एक प्रारंभिक पड़ाव मात्र है।
संस्कृति सिंह की इस शानदार उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। विद्यालय के इस होनहार नक्षत्र ने यह साबित कर दिखाया है कि छोटे शहरों के छात्र-छात्राएँ भी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियाँ अर्जित कर सकते हैं।