संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनाकर हमें हमारा हक एवम जिम्मेदारियां भी याद दिलाती है : वीसी
मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में संविधान दिवस पर कार्यक्रम अयोजित
मुख्य वक्ता थे श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डा. अशोक कुमार
मधेपुरा। मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक सह श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज के कुलपति डॉ.(प्रो.)अशोक कुमार ने किया ।
अपने संबोधन में वीसी ने कहा कि 26 नवंबर 1949 का दिन स्वतंत्र भारत के इतिहास का ऐतिहासिक दिन था इसी दिन संविधान बन कर तैयार हुआ और उसे अपनाया गया । इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस भारत में मनाया जाता है ।
यह संविधान ही है जो हमें आजाद देश का नागरिक की भावना का एहसास कराता है जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनाकर हमें हमारा हक दिलाता है साथ ही हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाती है।
महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर भगवान कुमार मिश्रा ने कहा संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर मोहम्मद शोएब आलम ने कहा पूरा संविधान तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे जो 26 नवंबर 1949 को पूरा हुआ ।
कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रत्नाकर भारती ने कहा संविधान की असली कॉफी प्रेम बिहारी नारायण राय ज्यादा ने अंग्रेजी में हाथ से लिखी थी यह बेहतरीन कैलीग्राफी के जरिए इटैलिक अक्षरों में लिखी गई है। पदाधिकारी प्रोफेसर विजेंदर कुमार ने सभा को संबोधित के क्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करके धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर गजेंद्र कुमार प्रोफेसर अभय कुमार प्रोफेसर सुबोध कुमार प्रोफेसर आरिफ हुसैन अमल किशोर संजय कुमार सौरभ कुमार रोशन कुमार रंजीत कुमार पप्पू कुमार योगी जी इत्यादि और एनएसएस के स्वयंसेवक में आदित्य राज आर्यन कुमार दीपक कुमार नितीश कुमार सौरभ कुमार शाहीन परवीन खुशबू परवीन इत्यादि मौजूद थे।