श्री रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2022 परीक्षा : ऑनलाइन परीक्षा से परीक्षार्थी खुश

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : श्री रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथमेटिक्स 2022 परीक्षा के द्वितीय दिन परीक्षार्थी काफी हर्षित, आनंदित ,खुश होकर परीक्षा केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर इटाढ़ी रोड स्थित जिला मुख्यालय बक्सर में समय से पूर्व ही काफी संख्या में मुख्य गेट के आस-पास अभिभावक के साथ दिखे. परीक्षा समय प्रातः 10 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 4 बजे 4 सत्र में आयोजित हुई. परीक्षा 10 दिसंबर से 14 दिसंबर 2022 के बीच आयोजित है. जिला के वर्ग 6 से 12 तक के विद्यार्थी लगभग 4 हजार की संख्या में ऑनलाइन आवेदन किए हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य और परीक्षा विभाग के सभी कर्मचारी काफी सक्रियता के साथ परीक्षा को संचालित करते दिखे.

बिहार मैथमेटिकल सोसायटी जिला इकाई बक्सर शिक्षा विभाग और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के आपसी समन्वय से यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हो रही है .जिसमें परीक्षार्थी अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप के साथ परीक्षा भवन में शामिल हो रहे हैं ,जिनके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं है. विभाग की तरफ से वैसे विद्यार्थी के परीक्षा हेतु सहयोग में लैपटॉप या स्मार्टफोन पॉलिटेक्निक कॉलेज के सौजन्य से दिया जा रहा है. परीक्षा देकर बाहर निकले सोनू, राकेश, मुनमुन, खुशी, जागृति इत्यादि परीक्षार्थियों ने बताया कि वह नवानगर, राजपुर, सिमरी डुमरांव, बक्सर इत्यादि प्रखंडों से आए हुए हैं. उन्हें परीक्षा ने गणित की समस्याओं से अवगत होने के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा देने का प्रथम अनुभवी प्राप्त हुआ.

विभाग द्वारा दी गई व्यवस्था से वे खुश साथी साथ कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रथम बार ऑनलाइन परीक्षा देने में कुछ कठिनाई हुई जो समय के साथ ठीक हो जाएगी बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन कुमार द्विवेदी डॉ प्रभात प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव, प्रमोद कुमार चौबे, डॉ मनीष कुमार शशि, डॉक्टर पम्मी रॉय, धनंजय मिश्रा, शिल्पम, डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विकास कुमार, परीक्षार्थियों ऑनलाइन परीक्षा और सहयोग प्रदान करते दिखे. आज परीक्षा काभी सुगमता, सहायता और सरलता के साथ संचालित होते हुए जो परीक्षार्थियों के अनुसार काफी अच्छी रही.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें