बिहारमधेपुराशिक्षा

शिक्षिका पूजा कुमारी को दी गई भावभीनी विदाई, बच्चों की आंखें हुईं नम

प्राथमिक विद्यालय प्रखंड उपनिवेश मुरलीगंज में आयोजित हुआ विदाई समारोह

मधेपुरा (बिहार)। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड उपनिवेश मुरलीगंज, मधेपुरा में कार्यरत शिक्षिका पूजा कुमारी का स्थानांतरण उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्राही बाजार, मधेपुरा में हो गया है। उनके स्थानांतरण की सूचना मिलते ही विद्यालय परिवार में एक भावनात्मक माहौल उत्पन्न हो गया। शिक्षिका के सम्मान में विद्यालय परिसर में एक सादगीपूर्ण किन्तु अत्यंत भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मजहरूल हक ने की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विभूति कुमार, इजहार आलम, पिकी कुमारी सहित समस्त विद्यालय परिवार और बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षिका पूजा कुमारी के योगदान को सराहा और उनके भावी शिक्षकीय जीवन की मंगलकामनाएं दीं।

प्रधानाध्यापक मजहरूल हक ने कहा कि पूजा कुमारी एक समर्पित, संवेदनशील और मेहनती शिक्षिका रही हैं। उन्होंने विद्यालय में न सिर्फ बच्चों को शिक्षा दी, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों और अनुशासन का भी बीजारोपण किया। उनके जाने से विद्यालय को जो शैक्षणिक और भावनात्मक क्षति हुई है, उसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं होगा।

इस दौरान शिक्षकों ने एक के बाद एक उन्हें पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर विदाई दी। विद्यार्थियों ने भावनाओं से भरे गीत और कविता पाठ कर अपने प्रिय शिक्षिका के प्रति स्नेह प्रकट किया। जैसे-जैसे समारोह आगे बढ़ा, माहौल भावुक होता गया। कई बच्चों की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि पूजा मैडम ने न केवल उन्हें पढ़ाया, बल्कि हर समस्या में एक माता की तरह मार्गदर्शन भी किया।

पूजा कुमारी ने अपने विदाई भाषण में विद्यालय में बिताए गए दिनों को याद करते हुए कहा कि यह विद्यालय और इसके बच्चे उनके दिल के बहुत करीब हैं। उन्होंने कहा कि यहां के साथियों और विद्यार्थियों का स्नेह जीवन भर उनके साथ रहेगा। उन्होंने सभी का आभार जताया और उम्मीद जताई कि जहां भी रहेंगी, बच्चों को शिक्षित और संस्कारित करती रहेंगी।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से उन्हें शुभकामनाएं देने और फोटो सेशन के साथ हुआ। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि शिक्षक केवल पढ़ाने वाले नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाने वाले सच्चे मार्गदर्शक होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *