
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
विभिन्न मामलों में दोषी चिन्हित शिक्षकों के विरूद्ध नियोजन इकाईयों द्वारा की गई कार्रवाईयों की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि एक ही नाम तथा एक ही प्रमाण पत्र पर नियुक्त 11 शिक्षक एवं अनुपस्थित 09 शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चौसा एवं ब्रह्मपुर द्वारा शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई के संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी। इस कारण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चौसा, सिमरी एवं ब्रह्मपुर का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त बक्सर को निर्देश दिया गया कि नियोजन इकाईयों के समक्ष लंबित मामलों का निष्पादन एक पक्ष के अंदर कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को निर्देश दिया गया कि जिन शिक्षकों द्वारा फर्जीवाडे के मामलें साबित हो चुके है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कराते हुए राशि वसूली की कारवाई करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि टोला सेवकों एवं तालिमी मरकज के क्रियाकलापों की भी जाँच करते हुए अनियमितता की स्थिति में सख्त कार्रवाई करेंगे।
जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के माध्यम से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि सितम्बर माह तक विद्यालयवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए नामित नोडल शिक्षकों के माध्यम से शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करायेंगे।
विद्यालय वाहन परिचालन अधिनियम के अंतर्गत अवैध परिचालन से संबंधित विद्यालयों के वाहनों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
एम0पी0 हाई स्कूल बक्सर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत सफाई एजेन्सियों के क्रियाकलापों की जाँच कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए विद्यालयों की साफ-सफाई मानक के अनुरूप कायम रखने की कार्रवाई कराने एवं मानक के अनुरूप साफ-सफाई संबंधी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
नगर निकाय क्षेत्रांतर्गत चिन्हित विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर BSEIDC के माध्यम से आधारभूत संरचना का कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र प्रमंडल एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के स्तर से क्रियान्वित होने वाली योजनाएँ जिनका निविदा पूर्व में किया जा चुका है, की समीक्षा करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त बक्सर को दिया गया।
नये वितीय वर्ष में शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नवीनतम नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
एम0पी0 उच्च विद्यालय बक्सर को मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु की गई कार्रवाईयों की समीक्षा के क्रम में प्रधानाध्यापक द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं दिया जा सका। इस कारण उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याहन भोजन को एम0पी0 हाई स्कूल बक्सर को मॉडल के रूप से विकसित करने हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किया गया एवं निर्देश दिया गया कि उक्त विद्यालय को विभागीय मानकों के अनुरूप मॉडल बनाने हेतु सभी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि इंस्पायर अवार्ड मानक में विगत वर्ष 69 छात्रों को इंस्पायर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। निर्देश दिया गया कि इस वर्ष 2000 छात्रों को इंस्पायर अवार्ड हेतु भाग लेने के लिए तैयार करें।