डुमरांवबक्सरबिहार

शिक्षकों के लिए प्रारंभिक पठन कौशल के उद्देश्य आधारित कोर्स की हुई लांचिंग

डुमरांव. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत डायट के माध्यम से जिला का शैक्षणिक सशक्तिकरण कार्यक्रम ‘माइक्रो-लर्निंग एंड एम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा 1 से 2 के शिक्षकों के लिए प्रारम्भिक पठन कौशल के उद्देश्य आधारित कोर्स का लांचिंग अनिल कुमार द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर, चंदन कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एंड एसएसए), विवेक कुमार मौर्य प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डुमरांव बक्सर दीक्षा कोर्स समन्वयक सह वरीय व्याख्याता, नवनीत कुमार सिंह, दीक्षा तकनीकी टीम के सदस्यों द्वारा हाईब्रिड मोड में किया गया.

प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने बताया कि यह कोर्स बक्सर जिले के कक्षा 1 से 2 तक के सभी शिक्षकों के लिए है. प्रारंभिक पठन कौशल उद्देश्य हेतु एक समृद्ध समझ विकसित करने में सहायक है. अतः सभी शिक्षक इस कोर्स को अवश्य पूर्ण करें. डायट द्वारा वर्तमान में कोर्स चलाया जा रहा है. जिसकी समझ का उपयोग इससे संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शिक्षकों द्वारा किया जाएगा. इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद शिक्षक सरल और सहज तरीके से शिक्षण कार्य को संपादित कर सकेगें. शिक्षक लिखित, समृद्ध माहौल, विभिन्न प्रकार की कहानियों व कविता संग्रहों का अनुकूल प्रयोग करके बच्चों की पठन क्षमता का विकास कर सकेगें.

अनिल कुमार द्विवेदी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहां कि डायट द्वारा लांच किया जा रहा यह कोर्स 1-2 शिक्षकों के लिए है. इस कोर्स से जिले के शिक्षकों के साथ-साथ हमारे छात्र भी लाभान्वित होंगे. चंदन कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एंड एसएसए) ने कहां कि शिक्षक जितना अधिक समय प्रशिक्षण में देंगे. हमारा शिक्षण उतना ही अधिक प्रभावी होगा. सभी शिक्षक दीक्षा से इनरोल्ड होकर इस कोर्स को पूर्ण करंे. जिससे हम लिडिंग डिस्ट्रिक्ट बन सके. सतत प्रक्रिया के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है. जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को प्राप्त कराया जा सके.

उमेश झा, शिक्षक शिक्षा समन्वयक, बीईपी बक्सर ने कहां कि एनईपी के तहत इस कोर्स को लांच किया जा रहा है. इस कौर्स को पूर्ण करने वालों शिक्षको की सतत मानीटरिंग जिला व प्रखंड स्तर पर की जाएगी. नवनीत कुमार सिंह, कोर्स समन्वयक सह मेंटर ने कोर्स को पूरा करने के लिए विभिन्न चरणों को विस्तृत रूप से समझाते हुए कहां कि यह कोर्स बक्सर दीक्षा तकनीकी टीम द्वारा निर्मित किया गया है. इससे शिक्षक विभिन्न कौशलों और रणनीतियों को अपने शिक्षण कार्य में प्रयोग कर सकेगें. साथ ही यह कोर्स शिक्षकों की क्षमता संवर्धन में कारगर साबित होगा.

कोर्स रिव्वूअर अजय कुमार तिवारी ने कहां कि यह कोर्स हमारे शिक्षण कौशल को धारदार बनाने का नवाचारी प्रायोगिक प्लेटफॉर्म है. शिक्षा जगत के भारतीय क्षैतिज पर शैक्षिक क्रांति के रूप मे यह कोर्स एक नवाचारी प्रस्फुटन है. भूपेंद्र सिंह यादव, व्याख्याता (हिंदी) ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस कार्यक्रम जुड़े हुए सभी अतिथियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया. तकनीकी सहायता के लिए राज्य तकनीकी टीम व मंत्रा4 चेंज को भी धन्यवाद ज्ञापित किया. तकनीकी टीम के सदस्यों में डा मनीष कुमार शशि, धीरज कुमार, डा पम्मी राय, अखिलेश्वर पांडे इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *