शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व सम्पन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, SDM व SDPO रहें मौजूद
-एसडीपीओ ने कहां पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
डुमरांव. थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. थाना परिसर में एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. संचालन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने किया. बैठक में स्थानीय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया.
बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने कहां कि यहां हर पर्व त्यौहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है. हमें उस परंपरा को कायम रखना है.
अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें. इसके अलावा थानाध्यक्ष ने तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में तजिया व जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा.
साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहां ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को जांच किया जा सके. मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. उपस्थित लोगों ने बताया कि नगर में चार जगह व्यापार मंडल, शहीद गेट, बंधन पटवा रोड़, चारमोटिया ईनार से जुलूस निकलेगा.
पर्व पर साफ-सफाई व बिजली सहित सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुआ. मौके के पर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ समन प्रकाश, नप के दुर्गेश सिंह, वार्ड पार्षद अमर पासवान, धीरेन्द्र कुमार निराला, धीरज कुमार, मोहन जी गुप्ता, इस्लाम अंसारी, भुअर सिद्दीकी, सोहराब कुरेशी, राजा सहित अन्य लोग मौजूद थे.