शहीद परशुराम चतुर्वेदी के स्मृति में एमपी हाई स्कूल परिसर में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 बालिका स्पेशल का आयोजन
बक्सर। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा मंच बक्सर के जिलाध्यक्ष राहुल आनंद के संचालन में पार्टी के वरिष्ठ नेता शहीद परशुराम चतुर्वेदी के स्मृति में एमपी हाई स्कूल परिसर में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 बालिका स्पेशल का आयोजन किया गया, जो 09.03.24 से 10.03.24 तक चलेगा।
इस खेल महाकुंभ में सभी तरह की बालिका खिलाड़ीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत अश्वनी कुमार चौबे राज्यमंत्री भारत सरकार सह सांसद बक्सर ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फिता काटकर उद्घाटन किया।
तत्पश्चात अपनें संबोधन में उपस्थित खिलाड़ियों को उच्च से उच्च स्तरीय खेल खेलने की आवश्यकता बताई, ताकि उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ राष्ट्र का भी विकास एवं निर्माण हो सके।
होनहार खिलाड़ियों को मंत्री ने हार से डरना नहीं, बल्कि डट कर मुकाबला करने का भी पाठ पढ़ाया। जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने भी मौके पर उपस्थित बालिका खिलाड़ीयों का हौसला अफजाई करते हुए कहां कि खेल को खेल भावना से खेलें, ताकि बक्सर का नाम रौशन हो सके।
तत्पश्चात नगर भवन बक्सर में आयोजित “समाजिक अधिकारिता शिविर” में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ में उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल भी उपस्थित रहे।
अपनें सम्बोधन में मंत्री ने श्री रामभद्राचार्य जी का भी नाम लेते हुए दिव्यांगजनो को राष्ट्र का मुकुट करार दिया और कहां कि आपके विकास के लिए भारत सरकार और बिहार सरकार हर सम्भव प्रयासरत रहेगी। तत्पश्चात दिव्यांगजनो को बीच नि:शुल्क बैट्री चालित साईकिल का वितरण किया।