
शहीद पार्क में लगे टूटे फ़ूटे लाइट बदलेंगे, नये लाइट से पार्क होगा रौशन
डुमरांव. शहीदों के मजार पर लगेंगे हर वर्ष मेले. शहीद दिवस के दिन शहीद पार्क में लगे शहीदों के प्रतिमाओं पर प्रभारी मंत्री, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी आयोजित कार्यक्रम पहुंच माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हैं. शहीदों के सम्मान में गार्ड आड़ आनर भी होता है. शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर शहीद पार्क में रंग रोगन व साफ-सफाई सहित लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है.
पार्क में लगे पहले का सभी लाइट टूट फूट गया है. चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता व नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि शहीद पार्क सहित समीप शहीदों के स्मारक रंग रोगन के साथ साफ-सफाई व लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. शहीद दिवस के सुबह में प्रभात फेरी, उसके बाद राजकीय सम्मान समारोह आयोजित होगा.
अनुमंडल प्रशासन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन होगा. इसके लिए राज्य से गायक पहुंचेंगे. सम्मान समारोह में शहीद के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. इस दरम्यान प्रभारी मंत्री सहित जिला व अनुमंडल के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर एसडीओ राकेश कुमार ने गुरुवार को बैठक आयोजित कर कार्यक्रम व अन्य बिंदुओं पर चर्चा किया.