शनिचरा ब्रह्म बाबा वार्षिक पूजा सह मेला में श्रद्धालूओं की रही भीड़, सड़क के दोनों किनारे सजी रही दूकानें
डुमरांव. राजहाई स्कूल के सामने शनिचरा ब्रह्म बाबा का वार्षिक पूजन बडे ही धूम-धाम से संपन्न हुआ. वार्षिक पूजनोत्सव में दूर-दराज से पहुंच श्रद्धालूओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तुरहा समाज द्वारा आयोजित इस पूजनोत्सव पर माहौल मेलामय हो गया. वर्षों से इस आयोजन में तुरहा समाज द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया.
इस समाज के महिला-पुरूषों द्वारा कच्ची मिट्टी से निर्मित खिलौने शनिचरा ब्रह्म बाबा को अर्पित किया गया. अपने घरों में खिलौना बनाकर समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर पहुंच विधि पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ बाबा के चरणों में अर्पित किया. सड़क के दोनों किनारे लगे चाट-जलेबी, खिलौना की दूकानों पर देर शाम भीड लगी रही.
मंदिर से माडल थाना के समीप बस स्टैण्ड तक दूकान दूकान लगी रही. बता दें कि मुख्य पथ के किनारे ब्रह्म बाबा का मंदिर होने से वाहन चालकों के आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन पुलिस बल लगातार वाहनों पर नजर रखें रहें, ताकि जाम नहीं लगें.
आयोजक मंडल द्वारा श्रद्धालूओं को रात्रि समय आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए सड़क किनारे लाईट की व्यवस्था किया गया था. बताते चलें प्रत्येक भादों के प्रथम शनिवार को वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही धुम-धाम से होता है.
समिति श्रद्धालूओं की सुविधा को लेकर आवागमन वाले मार्ग पर लाईटिंग की व्यवस्था के साथ ध्वनि विस्तार यंत्र से लगाया गया था. मौके शनिचरा बाबा पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की सराहनीय भूमिका रहीं.थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत लगातार मेला पर नजर रखे हुए थे. पुलिस बल भी मंदिर व मेला में तैनात रहें.