वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देर शाम तक खुला पट, दर्शनार्थियों के लगी रहीं भीड़
डुमरांव. नगर परिषद सहित प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को अहले सुबह से देर शाम तक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडाल पर स्थापित प्रतिमाओं को पट शंख ध्वनि व पटाखें की गुंज के साथ खुला. वहीं नगर के नगर पंचित काली मंदिर, राजगढ़ काली मंदिर, लाला टोली राजराजेश्वरी त्रीपुर सुंदरी भगवती मंदिर, कोपवां काली मंदिर, ठठेरी बाजार व निमेज टोला भगवती मंदिर, कर्पुरी महारानी मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालूओं की भीड़ देखने को मिली.
राजगढ़ चौक पर बनंे आगे का डिजाइन बाघा बार्डर, तो अंदर मां दूर्गा अपने दोनांे हाथों में शहीद कोे लिए हुए है. वहीं मां लक्ष्मी के साथ शहीद के विधवा को मां सरस्वती ढाढस बंधाते दिख रहीं है. वहीं शहीद गेट पर बने पंडाल में माता दुर्गा के साथ राम-लक्ष्मण दिखेगें. गोशाल रोड में मां दूर्गा के दर्शन करने के लिए भूल भूलैया से होकर जाना होगा.
टेढ़ी बाजार में बने गुप्ता धाम के पहाड़ स्वरूप में मां का दर्शन होगा. इसके अलावे श्री बाल बालक दूर्गा पूजा समिति सदस्यों ने अध्यक्ष अनिल कुमार छोटू के नेतृत्व में चंद्रयान भी देखने को मिलेगा. पहाड़ निर्माण में अकेला अशोक, राजू प्रसाद, राजन, सोनू गुप्ता, सोनू चौधरी, चंदन प्रजापति, कमल गुप्ता, विशाल प्रजापति के अलावे उपचेयरमैन विकास ठाकुर की भूमिका सराहनीय है.
टेªनिग स्कूल के समीप बने आर्कषक पंडाल में मां दूर्गा विराजमान है, तो स्टेशन रोड व्यापार मंडल के समीप मुहल्ले के युवाओं द्वारा आर्कषक पंडाल में मां दुर्गा की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर रहे है. वहीं शंकर सिनेमा के समीप बनें विशाल पंडाल में स्थापित मां दूर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना है. चौक रोड, शहीद गेट, जंगल बाजार, टेढ़ी बाजार, स्टेशन रोड में दूर्गा पूजा समिति द्वारा रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया है.
पुराना भोजपुर चौक, नया भोजपुर चौक के अलावे कृष्णाब्रह्म, कोरानसराय, मठिला में आर्कषक पंडाल में मां दूर्गा की प्रतिमा स्थापित किए हुए है. स्टेशन रोड थाना के समीप बने विशाल पंडाल में स्थापित मां दूर्गा की प्रतिमा का पट खुला. मौके पर एसडीओ कुमार पंकज, चेयरमैन सुनिता गुप्ता, संजय तिवारी सहित बुद्धिजीवी के अलावे पंडित प्रमोद ओझा मौजूद रहें.
वही अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार पंडाल पर पहुंच अगलगी जैसी घटना न हो, इसके लिए समिति के सदस्यों सहित अपने कर्मियों को प्रशिक्षित कर रहे है. प्रभारी बन्नी साह ने बताया कि प्रचार प्रसार को लेकर समिति को आग नहीं लगें, इसके लिए कई बिंदुओं पर जानकारी दी जा रहीं है.