गोपालगंजबिहारशिक्षा

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों को जागरूक करने के साथ दिया गया स्वच्छता व स्वास्थ्य पर जोर

कुचायकोट (गोपालगंज)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्थानीय मध्य विद्यालय जलालपुर पश्चिमी कुचायकोट में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कम उम्र से ही तंबाकू जैसे घातक पदार्थों से दूर रखना और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी और शिक्षिका पुनम निषाद के मार्गदर्शन में हुई। बच्चों को तंबाकू के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परिणामों जैसे कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने पोस्टर, नारे और नाटक के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए, जिससे उनमें विषय के प्रति जागरूकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। महावारी स्वच्छता, पर्यावरण स्वच्छता, जल स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, भोजन की स्वच्छता, रसोईघर की स्वच्छता और हाथों की स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। शिक्षकों ने बच्चों को इन सभी क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने के सरल और प्रभावी उपाय बताए। खासतौर पर किशोरियों के लिए महावारी स्वच्छता पर खुलकर चर्चा की गई, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें।

विद्यालय में एक शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस गोष्ठी में अभिभावकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि “स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम तंबाकू और गंदगी से दूरी बनाए रखें तथा स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।”

इस प्रकार विद्यालय द्वारा आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश देने में भी सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *