विश्व जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन
डुमरांव. विश्व जनसंख्या दिवस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को परिवार नियोजन मेला का आयोजन उद्घाटन बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, जेएसएस श्री निवास ने फीता काटकर शुभारंभ किया. जनसंख्या नियंत्रण लेकर परिवार नियोजन मेला के दौरान प्रखंड से सभी लाभार्थियों को जागरूक किया गया.
लाभार्थियों को संबोधित करते पीएचसी प्रभारी डा. आरबी प्रसाद ने बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार सफलता की कुंजी है. ग्रामीण स्तर पर परिवार नियोजन को लेकर और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर इसका लाभ दिलवाए. वही पखवाड़ा को लेकर पीएचसी प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर प्रचार प्रसार आशा, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के माध्यम से कराया जा रहा है.
यह पखवाडा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसमें महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, अंतरा, माला-एन, छाया सहित अन्य परिवार नियोजन के साधन को अस्पताल एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
मेला के दौरान बताया गया कि महिला बंध्याकरण पर 2000 तथा पुरुष नसबंदी पर 3000 रुपये प्रति लाभार्थी को दिया जाता है. परिवार नियोजन के सफल संचालन के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावे पीएचसी डा टीएन राय,
प्रबंधक अफरोज आलम, बीसीएम अक्षय कुमार, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार, रवि रंजन पाठक, विकास कुमार सिंह के अलावे आशा व एएनएम उपस्थित रहीं. मेला के दौरान परिवार नियोजन संबंधी सभी सामग्री के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए थे.