नालंदा (बिहारशरीफ)बिहारशिक्षा

विद्यालय गतिविधि सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

हरनौत (नालंदा)। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय महमुदपुर, बलवा में सोमवार को ‘पहला कदम – 2025’ के अंतर्गत विद्यालय गतिविधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने किया, जिसमें सत्र 2024-25 के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। समारोह में मानती कुमारी, अमीनी कुमारी, अंशु कुमारी, कोमल कुमारी, आयुष कुमार, समीर कुमार, गणेश कुमार, परी रानी, अंशिका कुमारी, अनिता कुमारी, शिवानी कुमारी एवं लवली कुमारी को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इन सभी बच्चों ने वर्ष भर पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकला, कविता-पाठ, नृत्य व खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार योगदान दिया था।

समारोह में शिक्षिका अवंतिका सिन्हा की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनके भीतर नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता भी विकसित होती है।

प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के लिए प्रोत्साहित करने का एक जरिया है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों को भी उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।

समारोह का समापन सभी बच्चों और शिक्षकों के सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। ग्रामीणों व अभिभावकों ने भी विद्यालय की इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की। मौके पर शिक्षिका रेखा कुमारी, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, टोला सेवक मनोज कुमार मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *