विद्यार्थी अधिक से अधिक गणित में आवेदन करें : अनिल कुमार द्विवेदी
बक्सर. शिक्षा विभाग बक्सर ने बुधवार को गणित जागरूकता मिशन के तहत जिले के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और गणित शिक्षक के साथ ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया. वेबीनार को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने जिले के सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थी को सलाह दिया कि आवेदन 31 दिसंबर 2023 के पूर्व निश्चित रूप से ऑनलाइन कर ले.
उन्होंने शिक्षा उत्थान से संबंधित महत्वपूर्ण बातें भी कहीं. शिक्षा विभाग अनवरत, लगातार विद्यार्थी उत्थान के लिए परिश्रम कर रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने बैठक को गति देते हुए कहा कि विद्यार्थी विकास ही शिक्षक का संपूर्ण दायित्व है. विद्यार्थियों के चहुमुंखी विकास के अंतर्गत ऐसे प्रतियोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिवर्ष संचालित होते रहे हैं, इसके विकास में जिले के शिक्षकों को अपना योगदान सुनिश्चित करना चाहिए.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना और लेखा विष्णुकांत राय भी उपस्थित रहे. राज्य स्तर से कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयोजक डॉ प्रो विजय कुमार ने बताया कि छोटा जिला होने के बावजूद, यहां के विद्यार्थी और शिक्षक काफी जागरुक है. यह जागरूकता बनी रहनी चाहिए. यह बताते चले की विगत वर्ष भी राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पांच स्थान में जिला बक्सर का नाम था, इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ चार स्थान में जिला बक्सर अपनी उपस्थिति करने में सफल दिख रहा है,
अभी तक कुल 1662 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं, विगत वर्ष ऑनलाइन परीक्षा जिला स्तर पर संचालित हुई थी, विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार के साथ-साथ एक माह का गणित प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो एसके मिश्रा ने जिला के साथ-साथ राज्य स्तर पर गणित विकास से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और विद्यार्थी विकास में सहयोग की बात भी बताई.
वर्ग छह से बारह वर्ग के विद्यार्थियों का गणित जांच परीक्षा आयोजित है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला संयोजक प्रमोद कुमार चौबे, परीक्षा नियंत्रक अनीता यादव के साथ-साथ शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, डॉ सुरेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक आकांक्षा सिंह, रमेश प्रसाद, रवि कुमार, अजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे.